What is IIT with Full Information in Hindi ? जाने पूरी जानकारी By:- Competition LevelIIT kya hai in hindi, what is IIT full information 2020, IIT kaise kare 2020, IIT karne ke liye kya karna padta hai, IIT kya hota hai, IIT ke liye kya jaruri hai, IIT ki fees kitni hoti hai, what is IIT in hindi, IIT karne ke liye konsa subject padhna padta hai, best engineering college in india, engineering, engineer, technology, quick support, iitians vlog, gchillis, ayush arena, COMPETITION LEVEL
Government Job

What is IIT with Full Information in Hindi ? जाने पूरी जानकारी By:- Competition Level

 

दोस्तों अगर उन लोगों में से आप भी IIT करना चाहते हैं। और किसी भी कीमत में अपना सपना को पूरा करना चाहते हो जानना चाहते हैं कि IIT की तैयारी कैसे करें। आप सही website पर आए हैं और आपको बताएंगे कि IIT की तैयारी कैसे करें

1. IIT क्या है ?
2. IIT कौन-कौन कर सकता है ?
3. IIT करने के लिए क्या फायदे हैं ?
4. IIT करने के लिए कितना फीस लगता है ?

1. IIT क्या है ?
दोस्तों अगर कोई भी छात्र Engineering करना चाहता है। तो उसका सपना होता है। किसी भी Engineering की पढ़ाई IIT College से ही करें। यानी कि ऐसा आप कह सकते हैं, कि IIT Engineering करने के लिए सबसे अच्छा संस्था माना जाता है। IIT का फुल फॉर्म होता है, Indian Institute of Technology जिसे हिंदी में कहते हैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी कहते हैं। देश में टोटल 23 IIT College है। मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहूंगा। IIT बहुत कठिन होता है। क्योंकि जब हजारों छात्र IIT कर सकते हैं। तो भी कर सकते हैं, आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचो कि आईआईटी करना बहुत मुश्किल है। अगर आप अच्छे से पढ़ाई करोगे। तो IIT क्लियर करके किसी भी IIT Engineering college से पढ़ाई कर सकते हैं।

2. IIT कौन-कौन कर सकते हैं?

अगर आपको आईआईटी करना है, यानी कि आपको Engineering करनी है, तो आपको क्लास11th 12th में Science Stream से पढ़ाई करनी होगी। आपकी science Stream में physics, Chemistry, Maths यह तीनों सब्जेक्ट होने चाहिए तभी आई आई टी का एग्जाम दे सकते हो, अगर आपको 11th 12th में ये तीनों सब्जेक्ट है। तो आप IIT का Exam दे सकते हो, आप 12 पास करने के बाद भी आईआईटी का एग्जाम दे सकते हो, अगर आप 12th क्लास में पढ़ाई कर रहे हो तो उस समय भी आईआईटी का एग्जाम दे सकते हो, अगर आपने आईआईटी का एग्जाम दिया आपका सिलेक्शन हो गया। तो आप किसी भी IIT Engineering college से 4 साल अपनी Engineering का पढ़ाई कर सकते हैं।

3. IIT करने के लिए क्या फायदे हैं ?

जैसे कि आपको हम पहले ही बताया हूं। IIT Engineering करने की सबसे अच्छी संस्था मानी जाती है। अगर आप किसी भी आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर लेते हो तो आपकी लाइफ पूरी तरह से सेटल हो जाएगी। जब आपकी इंजीनियरिंग कंप्लीट हो जाएगी। तो उसके बाद आपको बहुत बड़ी कंपनी में जॉब मिल जाएगी। आपकी सैलरी करोड़ों रुपया हो सकती है। आप चाहे तो विदेशों में भी जाकर जॉब कर सकते हैं। यहां पर हम आपको एक रोचक बातें बताता हूं। जो Google का CO है। सुंदर पिचाई जो IIT College से Engineering की पढ़ाई की है। और उनके बाद Google मे CO हैं। और हर महीने उनके करोड़ों रुपया सैलरी है।

4. IIT करने के लिए कितना फीस लगेगा 

आपको पहले ही बताए हैं, कि देशभर में कुल 23 IIT College हैं। और उसकी फीस है, 90 हजार से लेकर 120000 तक हो सकती है। ये डिपेंड करते हैं, कि कौन से आप आईआईटी कॉलेज में हैं। 90 हजार से लेकर 120000 फीस साल में एक बार देना पड़ेगा। ये कोर्स 4 साल का है, आप समझ सकते हैं, कि 400000 से 600000 तक कोर्स करने के लिए लग जाएंगे।

इस कोर्स को करने के लिए लेकिन दोस्तों यहां पर एक अच्छी बात यह भी है। फीस में बहुत ज्यादा छूट भी मिल सकते हैं। डिपेंड करते हैं, कि आपकी इनकम कितनी है, आपकी फैमिली इनकम कितनी है। आपकी कैटेगरी वाइज ज्यादा मैटर कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत तरह के छूट मिल सकते हैं।

सभी कैटेगरी के स्टूडेंट को General, EBC,OBC, SC, ST किसी भी कैटेगरी का स्टूडेंट हैं।

इनकम के अकॉर्डिंग उसे काफी हद तक छूट मिल जाती है। इसीलिए आपको परेशान होने के लिए कोई भी जरूरत नहीं है। आपको इस फीस को कैसे देख सकते हैं। अगर आप में टैलेंट है, आप IIT Crack करना चाहते हो। IIT से Engineering का पढ़ाई करना चाहते हो। आपको अपने पढ़ाई पर फोकस करना है। आपको एक बार सलेक्शन हो जाने के बाद पैसे की कमी आपको बिल्कुल भी नहीं होगी। पैसे की कमी के कारण आपका यह कोर्स बिल्कुल भी नहीं छूटेगा। आईआईटी क्लियर कर लिया तो बहुत तरह की सुविधाएं मिल जाएगी। आपको बहुत तरह से मदद हो सकती है। इसके लिए आप बिल्कुल भी परेशान नहीं होना। अगर आप इस वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे हैं। तो आपको एक टिक्स जरूर देना चाहूंगा। अगर आप आईआईटी क्लियर करना चाहता है। आईआईटी के थ्रू Engineering करना चाहते हो। Engineering करना चाहते हो तो आपको सबसे ज्यादा इंर्पोटेंट है। जो NCERT का Book है।

बहुत अच्छी तरह से पढ़ लो। उस Book को पढ़ने के बाद ही और कोई Book पढ़नी चाहिए। लेकिन आप अपने NCERT का Book अच्छी तरह से पढ़ लो समझ लो।


यह भी जरुर पढ़े – 

By – COMPETITION LEVEL

  1. Polytechnic क्या होता है और पॉलिटेक्निक कैसे करे, फॉर्म भरने से लेकर जॉब मिलने तक कि पूरी जानकारी By:- Competition Level
  2. JEE Main 2022 Cut-Off कितना जायेगा || JEE Main 2022 Marks VS Percentile Full Details By – COMPETITION LEVEL
  3. 11th Me Commerce से Admission : करने के लिये क्या -क्या फायदे है ? जाने पूरी जानकारी ?
  4. 11th 12th में Science से Admission लेने के लिए क्या -क्या फायदे है ? जाने पूरी जानकारी ?
  5. 11th Admission 2022 : कक्षा 11वीं में कौन-कौन से विषय होते हैं ? और कौन-कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *