Top 10 Best Horror Movies in Hindi or English : ये 10 गलतिये भुलाकर भी न करे Abhi ka review, top 10 horror movies in hindi, top 10 hollywood horror movies, top 10 best horror movies, horror movies in hindi, most scariest movie, best horror movies in world, top 10 movies, Top 10 movies you shouldn't watch alone, Best Horror Movies Ever, Hollywood Horror Movies, Slasher Movies, Movies You Should Watch Alone,competition level
TOP 10

Top 10 Best Horror Movies in Hindi or English : भुलाकर भी अकेले न देखे यह Hollowood Movie

दोस्तों ये  Movie उनलोगो के लिए हैं जो कहते हैं। भुत से डर नहीं लगता हैं। अगर आप किसी को जानते हैं तो इन Top ten movie मैं से कोई एक movie देखिए आपकी होश उड़ जाएगी।
किसी भी की Horror movie की ज्यादा हम बात नहीं करेंगे। क्योंकि Horror movie की Story के बारे में बात करके Suspence Open कर देने का पाप अपने सर पर नहीं ले सकता तो अभी का Review करेंगे। Top Ten Horn Movie of Hollowood

1. THE EXORCIST ( 1973 )

1973 को इस Movie को England , India और कई सारे Country में बंद रखा था।
इस Movie का नाम है, The Exorcist मैंने अपने लाइफ में इससे ज्यादा डरावनी Creepy और भयंकर कुछ भी नहीं देखा है।

2. THE CONJURING ( 2013 )

2013 में आई इस Movie ने Audience , crates दोनों का दिल जीत लिया था। और इसीलिए 300 And Million Dollor कमाएं इस Movie ने Box office पर जिसका वजह सिर्फ और सिर्फ 20 Million था।
Just Imagine करो आप गौर से इस Video को देख रहे हो एकदम से पीछे ये Movie Responsibility है। हमें अंदर से डरा के रखने के लिए हैं।
Number 1 के Movie के 70 nomination है Oscar और golden glow जिसमें कि 60 अवार्ड उसने जीते हैं।
12 साल की बच्ची के अंदर कैसे 50 साल का एक आदमी जो sex और Blood का भूखा है। वो घुस जाता है उसके बाद जो देखते हैं आप उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

3. PARANORMAL ACTIVITY ( 2007 )

ये Movie एक Guilty pleasure की तरह है पहले आपको लगेगा कि क्यू मैंने इस Movie को देखा फिर आपको इसका 2 parts , 3 parts , 4 parts और इसका कई Parts देखोगे।
Personaly आपको requirement करूंगा इस Movie को अंधेरे में रात को अकेले देखना और उसके बाद सोने से पहले मेरी तरह ही Bed के नीचे Chek करोगे कि कोई है कि नहीं पंखे के ऊपर Chek करोगे कि कोई लटक तो नहीं रहा चाहे कितनी ही जोर से सूसू आई हो कि बाथरूम आई हो हमें जिंदा रहना और अगली सुबह Wait का करना है।

4. A QUITE PLACE (2018 )

जब Hollywood में अकाल पड़ चुका था। Horror Movie का कोई भी Ideas नहीं मिल रहा था। तब आती है। A Quite Place इस Movie का Concept है, Silence अगर आवाज हुई तो खत्म सिर्फ 70 Million Dollor का बजट है। इस Movie का और 300 And 41 Million Box office कमाएं इसमें ।
इस List दुसरी Movie जिसे Oscar Nominate किया गया है। Best Sound Editing के लिए इस पूरी List में अगर सबसे पहले Unic Concept किसी का हो जिसे सबसे Best तरीके से Influment किया है तो वो Quite Place है।

5. THE RING ( 2002 )

इसके अंदर आपके Naomi Word कि Outstand देखने को मिलेगी एक ऐसा Video है।जिसे देखने के बाद 7 दिन के अंदर आपकी जान चली जाएगी But वो कैसे जाएगी यह आपको इस Movie में देखना है।

6. WRONG TURN SERIES ( 2003 )

अगर आप Non – Vegetarian हैं, तो इस Movie का Impact इतना गहरा है कि आप Nonveg खाना छोड़ दोगे।
इसको देखने के बाद आप सच में यह सोचो कि ये Hollywood हमें डराने के लिए कहां – कहां Idea से लाते हैं।

7. पे Die हो चुका है 2 Movie के बीच में पहली है ,

1. DON’T BREATHE ( 2016 )
इस Movie के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता अगर आपकी सांस लेने की भी आवाज आए तो आपको पता है। कि आपके साथ क्या होगा।
2. BIRDBOX ( 2018 )
हम सब जानते हैं कि Netflix Famous अपने press Contact कि वजह से ये Movie एक Perfact Examples है , कैसे हम देखते – देखते उस में खो जाते हैं। हमें Dierector की फिक्र होने लगती है।
एक ऐसी word Activity जिसे देख लेने के बाद इंसान अपने आप को बेरहमी से मार देता है। और इस बात में इस सब में कैसे एक मां अपने दो बच्चों के साथ Survive करती हैं।

8. A NIGHTMARE ON ELM STREET ( 1984 )

इस movie के कई सारे Parts आते गए ( 1919 ) में पहली बार इस Movie को देखा था मेरी बचपन में रातों की नींद उड़ गई थी ।
इस Movie के अंदर यह जली हुई शक्ल वाला आदमी सपनों में आता है। और कुत्ते की तरह भगा भगा कर मारता है।
लेकिन जैसे ही Nightmare से Reality मैं आते हैं। तो क्या हम जिंदा रहते हैं, यहां मर जाते हैं, ये आपको इस Movie में देखना पड़ेगा।

9. REC ( 2007 ) Spanish Movies Rec

Spanish language होने के वजह से इस List की सबसे Horror Movie है। ये इसे English और Hindi मैं भी दिया गया है लेकिन मैं आपको English में ही Requirement करूंगा ।
GRAVE ENCOUNTERS और REC दोनो ही Movie से Life Footage ki तरह एक Docomentry की तरह हैं।
आपको ऐसा लगेगा कि हम सच में Real मैं देख रहे हैं। सब कुछ ये Movie Surprise और शोक देने वाली Visual से भरी पड़ी हुई है।

10. GRAVE ENCOUNTERS ( 2011 )

अगर आपको किसी से खुन्नस हैं बदला लेना है तो ये Movie उसे जरूर दिखा दीजिए।
जब हमें कोई कहता है, कि बेटा वहां मत जाओ वहां पर भूत है। तो हम सबसे पहले वही पर जाते हैं। इस Movie अंदर के Character वापस आते हैं, कि नहीं वह आपको Movie मैं देखना पड़ेगा।

यह भी जरुर पढ़े –

Top 10 Best Pleces To Visit In Bihar : आइये, जानते है बिहार में घुमने के 10 प्रमुख स्थानों के बारे में [In Hindi]

भारत में Viral होने वाले 10 Songs जो रोतो-रात Famous हो गया || Top 10 Most Viral Song India

11th Admission 2022 : कक्षा 11वीं में कौन-कौन से विषय होते हैं ? और कौन-कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं ?

11th 12th में Science से Admission लेने के लिए क्या -क्या फायदे है ? जाने पूरी जानकारी ? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *