Software Engineer बनाने के लिए Top Colleges कौन कौन से हैं यहाँ पढ़े जानकारी, software engineer,software engineering,being a software engineer,software engineer day in life,software developer,why not to be a software engineer,day in the life of a software engineer,software developer career,reasons not to become a software engineer,why you should not be a software engineer,being a software developer,software development advice,software development,how to be a software developer,what professional software engineers actually do,gyasi linje
Government Job

Software Engineer बनाने के लिए Top Colleges कौन कौन से हैं ? यहाँ पढ़े जानकारी,

Software Engineer कैसे बनें ?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर दो शब्द से बना है, पहला है सॉफ्ट और दूसरा है बेयर अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, इंजीनियरिंग का ऐसा कोर्स है, जिसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है।
दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में आप सभी को बहुत सारे जानकारी दूंगा तो इस ऑर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें

दोस्तों आप सभी पहले समझ ले सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है ?

1) Software Engineer क्या है ?
2) इनके कार्य क्या होते हैं ?
3) Qualification क्या चाहिए ?
4) इनमें में कौन-कौन से course होते है ?
5) कोर्स करने में Fees कितनी लगती है ?
6) Top College कौन कौन से हैं ?
7) course के बाद salary कितनी है ?
8) Software Engineer की Importance क्या है ?

Software Engineer क्या है ?

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स जिसमें आपको Software designing, Deployment, Maintaining, Testing, Programing के बारे में सिखाया जाता है। मैं कई प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है जिसमें HTML, JAVA, PHP, C/C++, PYTHON शामिल है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जानकारी बहुत जरूरी है, क्योंकि बीना इसके नॉलेज के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन सकते हैं।

Software Engineer कार्य क्या होते हैं ?

दोस्तों एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कई कार्य होते हैं जैसे यूजर्स के जन्म जरूरत के अनुसार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एकॉर्डिंग करके और उसके बाद उसकी टेस्टिंग करके सॉफ्टवेयर मेंटेन करते रहना। मोबाइल ऐप बनाना और प्रोग्राम को डिवेलप करना आने वाली परेशानियों को पूरा करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का होता है

Qualification क्या चाहिए ?

दोस्तों अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12th मे Physics, Chemistry, Mathematics इन तीनों विषय में पास होना बहुत ही जरूरी है साथ ही अच्छे कॉलेज में एडमिशन होने के लिए आज 60% मार्क होना बहुत ही जरूरी है। आपकी एडमिशन हो पाएगी। बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज हैं जिसमें 60% से कम मार्क्स में भी एडमिशन हो जाते हैं

इनमें में कौन-कौन से course होते हैं ?

दोस्तों हम इयररिंग कोर्स के बारे में बात करें तो इसमें कई कोर्स होते हैं।
Bachelor in Computer Application (BCA)
Master in Computer Application (MCA)
B.Tech in Computer Science
B.Tech in IT
Diploma in IT
Diploma in Computer Science
B.Sc in Computer Science ये अभी कोर्स करके आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।

कोर्स करने में Fees कितनी लगती है ?

 दोस्तों आपको बता दूं कि सारे कोर्स में अलग-अलग फीस लगती है जैसे कि BCA का कोर्स 3 साल का रहता है उनका फीस ₹50 हजार से ₹1लाख तक होती है। और उसी प्रकार सब के अलग-अलग फेस लगते हैं। एक कॉलेज के आधार पर निर्भर होता है कि कौन सा कॉलेज कितनी फीस लेती है वहीं कॉलेजस के बात करें, तो सरकारी कॉलेज में कम फीस लगती है और प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो बहुत ज्यादा फीस होती हैं।

Top College कौन कौन से हैं ?

दोस्तों हमारे देश में बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जहां अच्छा प्लेसमेंट देते हैं और जानकारी देकर उन्हें सफल इंजीनियरिंग बनाने का काम करते हैं।

• IIT Bangalore
• SRM University
• IIT Hyderabad
• IIT Delhi
• BITS Pilani
• IIT Kanpur
• Amity University
• Delhi University
• Lucknow University
• Ahmedabad University
• Banaras Hindu University, Varanasi
• Vellore institute of technology, Vellore
• Jadhavpur Universit, Kolkata
• Birla institute of technology, mesra

अगर आप भी इन कोर्स करके एक सफल इंजीनियर बनने का शौक रखते हैं तो इन कॉलेज में एडमिशन ले और अपने सपनों को पूरा करें।

course के बाद salary कितनी है ?

भारत में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी ₹15 से ₹20 हजार पर महीना होती है वहीं अगर इसके माने तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोई सैलरी अनुमान नहीं लगा सकता। आपको प्रोफेशनल के अनुसार सैलरी दिया जाता है । यह आपका प्रोफेशनल पर डिपेंड करता है कि आप किस COMPANY में काम कर सकते हैं।

दुनिया में सभी कामों का कुछ ना कुछ इंपोर्टेंट होता है। ऐसे ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर का भी इंपोर्टेंट है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी भी सॉफ्टवेयर को मैनेज करके उसके रखरखाव का ख्याल रखता है वही जिम्मेदार है इसके अलावा मैनेजमेंट करने के लिए प्रोसेस को खोलने करना का काम करना बहुत जरूरी होता है। वही सॉफ्टवेयर का डायनामिक नेचर बदलते रहता है, और समय के अनुसार अपडेट करने की आवश्यकता होती है। इसीलिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है इन सबके अलावा बेहतर और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जरूरत होती है।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के द्वारा बताया गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में सभी तो आपको भी पता होगा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है और आप सभी को बता दें कि ऐसे ही आगे जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।


Also Read…  

Polytechnic Courses : पॉलिटेक्निक क्या है, और इसे कैसे करे ?, जाने पूरी जानकारी, हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *