Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
RRB Group D Practice Set Question Paper 2022 | Indian Railway Group D Practice Set Pdf Download in Hindi , arihant railway group d practice set pdf download,railway group d practice set book pdf free download,rrb group d practice set cbt previous year question,rrc group d practice set in hindi pdf download,railway group d practice set pdf free download,railway group d reasoning practice set in hindi pdf,rrb group d reasoning practice set pdf in hindi,rrb group d practice set questions with solutions, railway group d objective question answer in hindi,rrb group d objective question bank pdf download in hindi,rrb group d objective question download in hindi,railway group d objective question in hindi,railway group d science objective question in hindi,rrb group d objective question questions and answers pdf, rrb group d objective question official answer key pdf
Railway Group D Railway Group-D Practice Set

RRB Group D Practice Set Question Paper 2022 | Indian Railway Group D Practice Set Pdf Download in Hindi

दोस्तों यहां पर आप लोगों को आरआरबी ग्रुप डी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (RRB Group-d VVI Important Question Answer 2022) तथा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का प्रैक्टिस सेट (Indian Railway Group D Practice Set) भी नीचे दिया गया है तो वैसे छात्र जोकि इस बार भारतीय रेलवे परीक्षा (INDIAN RAIWAY GROUP D EXAM 2022)  में शामिल होने वाले हैं उन लोगों के लिए सभी क्वेश्चन आंसर महत्वपूर्ण है

Join Telegram
[ALL COMPETITION LEVEL EXAM QUESTION ANSWER]

1. कोसी बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई परियोजना …….में स्थित है।

(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

(D) बिहार


2. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) विश्व का सबसे बड़ा नामक भाषा पोर्टल परियोजना का शुभारंभ करेगा ।

(A) भारतवाणी
(B) हिंदवाणी
(C) भारतसमाग्रह
(D) भाषाज्ञान

(A) भारतवाणी


3. जब अग्निशमक की नोब को दबाया जाता है, तो कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्पादन करने के लिए ……अम्ल……..में मिल जाता है।

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सोडियम कार्बोनेट
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(D) कार्बोनिक अम्ल, सोडियम कार्बोनेट

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट


4. निम्न में से कौन ” हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन” का सदस्य नहीं था ?

(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) भगत सिंह
(C) सुखदेव
(D) नाना साहब

(D) नाना साहब

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

5. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुने :

कथन : सभी वाले चाभीयां हैं।
कुछ चाभियां बिस्तर है।
कुछ बिस्तर खिड़कियां हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ खिड़कियां चाभियां हैं।
II.कुछ खिड़कियां वाले हैं।
III. कुछ विस्तर चाभियां हैं।

(A) केवल I अनुसरण करता है।
(B) केवल II अनुसरण करता है
(C) केवल III अनुसरण करता है
(D) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(C) केवल III अनुसरण करता है


6. अमेरिका में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एक्ट कब पारित हुआ था ?

(A) 1958
(B) 1957
(C) 1945
(D) 1969

(A) 1958


7. दो संख्याओं का गुणनफल 2028 तथा ल.स. (LCM) 39 है, तो उनका म.स. (HCF) ज्ञात कीजिए ।

(A) 32
(B) 34
(C) 54
(D) 52

(D) 52


8. यदि cot x = 5/12 है, तो 1+ tan²x-sec²x = ?

(A) 1
(B) 25
(C) 25
(D) 0

(D) 0


9. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें :

कथन : सभी लड़कियां मानव हैं कुछ जानवर मानव हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ मानव लड़कियां हैं।
II. सभी जानवर लड़कियां हैं।

(A) केवल I अनुसरण करता है
(B) केवल II अनुसरण करता है
(C) 1 और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) ना तो 1 ना ही II अनुसरण करता है

(A) केवल I अनुसरण करता है


10. निम्नलिखित चार युग्मों में से तीन युग्म किसी न किसी प्रकार एक समान है और एक युग्म भिन्न है। वह कौन सा है जो अन्य तीन से भिन्न है ?

(A) राजगीर : दीवार
(B) मोची: जूता
(C) किसान : फसल
(D) रसोइया : बावर्ची

(D) रसोइया : बावर्ची

Railway Group d Practice Set Book pdf free Download


11. शब्द डॉग पैडल (Dog Paddle), स्नोर्कलिंग (Snorkeling), ग्लाइडिंग (Gliding) और टर्टल (Turtle) स्ट्रोक किस के साथ जुड़े हुए हैं ?

(A) तैराकी
(B) हॉकी
(C) रग्बी
(D) कराटे

(A) तैराकी


12. यदि sin A = 4/5 तथा sin B = 5/13 है, तो sin (A-B) = ?

(A) 33/65
(B) 16/65
(C) 63/65
(D) 56/65

(A) 33/65


13. दो मिनी बसें 22 किमी / घंटा की चाल से 10 मिनट के अंतराल पर एक घर से चलती हैं। घर की विपरीत दिशा से आ रही एक व्यक्ति को और कितनी अधिक चाल (किमी/घंटा) से चलना पड़ेगा ताकि 6 मिनट के अंतराल पर बसे मिल जाएं ?

(A) 14
(B) 14
(C) 14
(D) 14.5

(C) 14


14. निम्न में से कौन-सा जिंक का उच्चतम स्त्रोत है ?

(A) अष्टभुज
(B) बैंगन
(C) मूली
(D) दूध

(A) अष्टभुज


15. एक बहुभुज के आंतरिक कोणों का योग बराबर है :

(A) (n-2) 360
(C) (n-2)180
(B) (n-3) 180
(D) (n + 2) 180

(B) (n-3) 180


16. एक वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण को…… कोण झुका कर रखना होता है।

(A) 60°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 30°

(B) 90°


17. एक निश्चित कूट भाषा में BROWSING को RBWOISGN लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में PARADISE को क्या लिखा जाएगा ?

(A) APARIDES
(B) APRAIDSE
(C) PAARIDSE
(D) APARIDSE

(A) APARIDES


18. 5, 4, 10, 3, 3, 4, 7, 4, 6, 5, की माध्यिका ज्ञात कीजिए

(A) 4.4
(B) 4.5
(C) 5
(D) 4

(B) 4.5


19. उस संख्या का मान ज्ञात करें जिसको उसी संख्या के साथ 13 बार जोड़ने पर 98 प्राप्त होता है।

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

(C) 7


20. गोवा में स्थित मशहूर चर्च का नाम क्या है जहाँ सेंट फ्रांसिस जेवियर का पार्थिक शरीर रखा गया है, और यह UNESCO की विश्व धरोहरों की सूची में भी है।

(A) बोम जीसस का बसीलिका (Basilica of Bom Jesus)
(B) हमारी माउंट लेडी (Our Lady of the Mount)
(C) येशु का पवित्र हृदय (Sacred Heart of Jesus)
(D) सेंट मेरी बसीलिका (St. Mary’s Basilica)

(A) बोम जीसस का बसीलिका (Basilica of Bom Jesus)

RRB Group d Practice Set Cbt Previous Year Question


21. SMAP सैटेलाइट जो पृथ्वी पर मिट्टी में नमी को मापने और निरीक्षण का कार्य करती है इसे किसने लांच किया था ?

(A) NASA
(B) ISRO
(C) CNES
(D) UK Space Agency

(A) NASA


22. नाट्य शास्त्र एक पुस्तक भारत के शास्त्रीय नृत्य पर किसके द्वारा लिखी गई थी ?

(A) श्री वेदव्यास
(B) श्री तुलसीदास
(C) भरत मुनि
(D) कश्यप मुनि

(C) भरत मुनि


23. एक टैंक में दो छिद्र (hole) हैं। पहला छिद्र टैंक को अकेला 21 मिनट में खाली करता है। दूसरा टैंक को अकेला 7 मिनट में खाली करता है। यदि रिसाव एक निश्चित दर से हो रहा है, तो दोनों छिद्रों के द्वारा टैंक कितनी देर में खाली हो जाएगा ?

(A) 1/4
(B) 17/4
(C) 22/4
(D) 21/4

(D) 21/4


24. 13 को बाइनरी में बदलिए ।

(A) 1102
(B) 1011
(C) 1101
(D) 1111

(C) 1101


25. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में कम तौल का उपयोग करके 24% तक धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है।

(A) 53.25
(B) 53.76
(C) 53.75
(D) 53.5

(B) 53.76


26. एनोफैलीज मच्छर कौन से वैक्टर वहन करते हैं (सही विकल्प चुनें)

(A) मलेरिया
(B) फाइलेरिया
(C) A और B दोनो
(D) डेंगू

(C) A और B दोनों


27. वायुमंडल में ओजोन को मापने के लिए UV स्पेक्ट्रोफोटोमीटर किसने विकसित किया था ?

(A) प्रोफेसर जीएमबी डोबसन (Prof. GMB Dobson),,
(B) जेम्स लवलॉक (James Lovenlock)
(C) डॉ. जो फरमान (Dr. Joe Farman)
(D) डॉ. एफ शेरवुड रोलैंड (Dr. F Sherwood Rowland)

(C) 1101


28. अनीता ने एक व्यक्ति का परिचय अपनी मां के भाई के पुत्र के रूप में कराया। उस व्यक्ति के साथ अनीता किस प्रकार संबंधित है ?

(A) चचेरी/ममेरी/मोसेरी बहन
(B) बहन
(C) चाची/मामी
(D) भाभी

(C) 1101


29. अंटार्कटिका में ओजोन छिद्र निम्न में से किस मौसम में स्पष्ट रूप दिखाई देता है ?

(A) सर्दी
(B) वसंत
(e) भीषण गर्मी,,
(D) पतझड़

(C) 1101


30. एक निश्चित कूट भाषा में यदि CRACKER को 3123091 और LIGHT को 68574 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में CATTLE को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) 324496
(B) 962344
(C) 442396
(D) 324469

(C) 1101


RRB Group d Practice Set in hindi pdf download

निर्देश (31- 33)निम्नलिखित जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उनपर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
6 व्यक्तियों के परिवार में तीन पुरुष लोकेश, मानव तथा नीतीश एवं तीन महिलाएं रानी, सविता तथा तन्वी हैं। यह 6 व्यक्ति वास्तुकार, वकील, सीए, प्रोफेसर डॉक्टर और इंजीनियर हैं परन्तु इस क्रम में नहीं।
(i) इनमें दो विवाहित जोड़े है और दो व्यक्ति अविवाहित हैं
(ii) नीतीश रानी का पति नहीं है
(iii) डॉक्टर का विवाह वकील के साथ हुआ है। रानी के दादा जी प्रोफेसर हैं
(iv) मानव न तो लोकेश का पुत्र है न ही वह वास्तुकार या प्रोफेसर है
(v) वकील तन्वी की पुत्रवधु है।
(vi) नोतीश तन्वी का पुत्र है तथा इंजीनियर का पिता है ।
(vil) लोकेश का विवाह सीए के साथ हुआ है।


31. निम्नलिखित में से कौन से दो व्यक्ति अविवाहित हैं ?

(A) लोकेश, सविता
(B) लोकेश, मानव
(C) लोकेश, तन्वी
(D) रानी, मानव

(D) रानी, मानव


32. तन्वी मानव से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) माता
(B) दादी/नानी
(C) पत्नी
(D) पुत्री

(B) दादी/नानी


33. निम्न में से कौन विवाहित जोड़ों का सही युग्म है।

(A) लोकेश, सविता और नीतीश तन्वी
(B) लोकेश रानी और नीतीश रानी
(C) लोकेश, तन्वी और नीतीश सविता
(D) सविता, मानव और नीतीश रानी

(C) लोकेश, तन्वी और नीतीश सविता


34. दिया गया है k = -3, m=1 & n = -4, तो m ( K²- n²) का मान ज्ञात कीजिए:

(A) -7
(B) 7
(C) 8
(D)-8

(A) -7


35. जगमोहन डालमिया के अचानक निधन के बाद बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?

(A) एन श्रीनिवासन
(B) शशांक मनोहर
(C) अनुराग ठाकुर
(D) सुनील गावस्कर

(B) शशांक मनोहर


36. 7 (2x + 2) – (2x + 2) सरल करो :

(A) 12x-2
(B) 12x + 5
(C) 12x-12
(D) 12x + 12

(D) 12x + 12


37. शाब्बा एक स्थान से चल कर उसी स्थान पर वापस आने में 8 घंटे 20 मिनट का समय लेती है (चलकर जाने और वाहन से वापस आने)। वह दोनों तरीके से 10 घंटे 15 मिनट में तय कर सकती है। उसे दोनों तरीके से वापस आने में लगने वाला समय है?

(A) 6 घंटे 25 मिनट
(B) 6 घंटे 35 मिनट
(C) 6 घंटे 45 मिनट
(D) 6 घंटे 15 मिनट

(A) 6 घंटे 25 मिनट


38. राष्ट्रीय जल मिशन जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत गठित किया गया है और इसे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किस साल शुरू किया गया ?

(A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2009

(C) 2008


39. अब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवेन किल्लिंग (A Brief History of Seven Killings)” के लिए कल्पना में बेहतरीन काम के लिए 2015 मैन बुकर पुरस्कार के विजेता कौन है ?

(A) टॉम मैकार्थी (Tom Mc Carthy)
(B) ऐनी टायलर (Anne Tyler)
(C) मालॉन जेम्स (Marlon James)
(D) बिल क्लेग (Bill Clegg)

(C) मालॉन जेम्स (Marlon James)

RRB Group d Objective Question Official Answer key Pdf


40. x + 2 = 3.1 हल कीजिए :

(A)5.1
(B) 1.1
(C) 1.2
(D) -5.1

(B)1.1


41. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी न किसी प्रकार एक समान हैं और एक भिन्न है। वह कौन-सा है जो अन्य तीन से भिन्न है ?

(A) Physics
(B) Chemistry
(C) Geography
(D) Botany

(C) Geography


42. एक निश्चित कूट भाषा में यदि INSTANT को 1432692 और OBVIOUS को 5791583 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा मे INSONOS को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) 3541435
(B) 5341435
(C) 1435453
(D) 1345453

(C) 1435453


43. पिज्जा लेते हुए एक व्यक्ति की ओर दिखाते हुए कहा, वह मेरे अंकल की पुत्री का भाई है”। यह व्यक्ति सागर से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) बेटा
(B) बहनोई
(C) भतीजा/भांजा
(D) चचेरा भाई

(D) चचेरा भाई


44. एक निश्चित कूट भाषा में BROWSING को RBWOISGN लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में PARADISE को क्या लिखा जाएगा ?

(A) APARIDSE
(B) SERIDAPA
(C) APARIDES
(D) SAPAERID

(C) APARIDES


Railway group d reasoning practice set in hindi pdf

45 . प्रमोद एक बस 15% की हानि पर 2550 रुपये में बेचता है। उसे 15% लाभ लेने के लिए बस को किस कीमत पर बेचना चाहिए ?

(A) 3430
(B) 3440
(C)3460
(D) 3450

(D) 3450


46 . अफगानिस्तान पर द्वारा विजय हासिल करने के बाद वह अकैमेनिड साम्राज्य (Acharmenid Empire) अंतर्गत आता है।

(A) पर्शिया के दरायस प्रथम
(B) अलेक्जेंडर
(C) पर्शिया के दरायस तृतीया
(D) डियोडोटुस प्रथम

(A) पर्शिया के दरायस प्रथम


47. 176 रुपये को 2: 5:6:9 के अनुपात में विभाजित किया जाए, तो रुपये उनके संबंधित अनुपात में होंगे :

(A) 16, 40, 49 और 71
(B) 16,40, 47 और 73
(C) 16, 40, 48 और 72
(D) 16, 41, 47 और 72

(C) 16, 40, 48 और 72


48 . रसोई गैस के रिसाव का आसानी से पता लगाया जा सकता है……. ……. हवा में प्रसार करके।

(A) मिथाइल आइसोसाइनेट (Methyl isocyanate)
(B) नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrous oxide)
(C) इथाइल मेकप्तन (Ethyl mercaptan)
(D) मिथाइल मेकप्तन (Methyl mercaptan)

(C) इथाइल मेकप्तन (Ethyl mercaptan)


49. ध्वनि की गति पर दबाव का क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) दबाव में वृद्धि के साथ ध्वनि की गति बढ़ जाती है और इसके प्रतिकूल
(B) दबाव में वृद्धि के साथ ध्वनि की गति कम हो जाती है और इसके प्रतिकूल
(C) ध्वनि की गति दबाव से प्रभावित नहीं होती है।
(D) पहले दबावा में वृद्धि के साथ गति में वृद्धि होती है फिर कम होने लगती है हालांकि दबाव बढ़ता रहता है।

(C) ध्वनि की गति दबाव से प्रभावित नहीं होती है।


RRB Group d Practice Set Questions with solutions

50 . गणना करें 66666 x 9999

(A) 665693334
(B) 666594334
(C) 666953334
(D) 666593334

(D) 666593334


51. एक डाटा के सेट का गुणांक 64 हैं, तो मानक विचलन ज्ञात कीजिए।

(A) +8
(B) 8
(C) 14
(D) 64

(B) 8


52. 2012 में, डीआरडीआ (DRDO) ने विशाखापत्तनम में पानी के भीतर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करके पानी के भीतर प्रक्षेपण प्रणाली वाला 5 वां देश बन गया था। मिसाइल का नाम क्या था ?

(A) K-15
(B) A-V
(C) viraat
(D) shankul

(A) K-15


53. ललित कला अकादमी किस उद्देश्य के साथ स्थापित की गई थी

(A) भारतीय संगीत और नृत्य को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए
(B) चित्रकला, वास्तुकला और प्रयोग के क्षेत्र में अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए
(C) भारतीय नाटक में अध्ययन और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए
(D) भारतीय साहित्य को बढ़ाया देने और प्रोत्साहित करने के लिए

(B) चित्रकला, वास्तुकला और प्रयोग के क्षेत्र में अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए


54. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (SAADMEX) द्वारा 2015, दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास (NDRF) में किए गए संयुक्त अभ्यास की मेजबानी किस शहर ने की थी ?

(A) चेन्नई
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरू
(D) देहरादून

(B) नई दिल्ली


55. इंटरनेट पर लोगों के बीच वास्तविक टेलीफोन कॉल है।

(A) E-Telephony
(B) Internet Telephony
(C) Chatting
(D) E-Calling

(B) Internet Telephony


56. एक निश्चित कूट भाषा में PREACH को RPAEHC लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में SELECT को क्या लिखा जाएगा

(A) ESELCT
(B) TCESEL
(C) SELTCE
(D) ESELTC

(D) ESELTC


57. नील बोड़ (Neil Bohr) के आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्न में से क्या सही नहीं है ?

(A) हर आवर्त के अंतिम तत्व में 8 संयोजक इलेक्टॉन होते हैं सिवाए हीलियम के, जिसमें 2 होते हैं।
(B) समूह 3 से 12 के तत्वों को पारगमन तत्व कहा जाता है।
(C) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 57 से 70 होती है उन्हें लंथानाइड श्रृंखला कहा जाता है।
(D) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 89 से 103 होती है उन्हें एक्टिनाइड श्रृंखला कहा जाता है।

(C) वह तत्व जिनकी अणु संख्या 57 से 70 होती है उन्हें लंथानाइड श्रृंखला कहा जाता है।


58. नीलकांत के काम करने की क्षमता रितेश मछुआरे से दुगनी है। वे एक साथ एक काम को 15 दिन में समाप्त कर सकते हैं, तो रितेश उसी काम को अकेला कितने दिन में पूरा करेगा ?

(A) 30 दिन
(B) 45 दिन
(C) 60 दिन
(D) 20 दिन

(B) 45 दिन


59. 92×4.6/2.3का मान ज्ञात करें

(A) 18.4
(B) 184
(C) 0.184
(D) 1.184

(B) 184

Railway Group d Objective Question answer in hindi


60. श्री नीक्षी 5% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2000 रुपये उधार लेता है, 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है।

(A) 205
(B)2205
(C) 2250
(D) 250

(A) 205


61. राज्य की नीतियों के निर्देशित सिद्धांतों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सच नहीं है ?

(A) नीतियां बनाने और कानून अभिनीत करते हुए राज्य को ध्यान में रखने वाले आदर्शों को दर्शाता है।
(B) वे समुदाय के कल्याण को बढ़ावा देते है और इसलिए सामाजिक और समाजवादी है।
(C) ये उल्लंघन के लिए अदालतों द्वारा कानूनी तौर पर प्रवर्तनीय नहीं है।
(D) ये अपने आप प्रवर्तनीय होते हैं और इन्हें कार्यान्वयन करने के लिए किसी भी कानून की आवश्यकता नहीं होती है।

(D) ये अपने आप प्रवर्तनीय होते हैं और इन्हें कार्यान्वयन करने के लिए किसी भी कानून की आवश्यकता नहीं होती है।


62. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें :

कथन : सभी सिल्क जूट हैं।
सभी जूट नीले हैं।
कोई भी नीला लाल नहीं है।

निष्कर्ष : I. सभी नीले सिल्क हैं।
II. कुछ जूट सिल्क हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) केवल निष्कर्ष II सत्य है ।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(D) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II सत्य है।

(B) केवल निष्कर्ष II सत्य है ।


63. जिस तापमान पर तरल के वाष्य का दबाव ठोस के वाष्प के बराबर होता है उसे कहा जाता है।

(A) गलनांक
(B) हिमांक बिन्दू
(C) क्वथनांक
(D) उर्ध्वपातन बिंदु

(B) हिमांक बिन्दू


64. राशिद की ओर संकेत करते हुए रीमा ने कहा, “उसकी मां मेरी मां की एकमात्र पुत्री है”। रीमा राशिद से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) माता
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) दादी/नानी

(A) माता


65. “भारत की पर्वतीय रेल” जो “यूनेस्को (UNESCO) का विश्व विरासत स्थाल है ” के अंतर्गत कौन से तीन रेलवे आते है ? निम्नलिखित में से कौन सा इसके अंतर्गत नहीं आता है ?

(A) दार्जिलिंग हिमालय रेलवे
(B) नीलगिरि माउंटेन रेलवे
(C) कश्मीर रेलवे
(D) कालका शिमला रेलवे

(C) कश्मीर रेलवे


66. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) मुलाइम इस्पात
(B) ताँबा
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) अलनीको

(A) मुलाइम इस्पात


67. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का

(A) उच्चतम मान
(B) औसत मान
(C) मूल औसत वर्ग धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) औसत मान


68. किसी उच्चायी (step-up) ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकंडरी में क्रमश: N1 और N2 लपेट हैं, तब

(A) N1 > N2
(B) N2 > N1
(C) N1 = N2
(D) N1 = 0

(B) N2 > N1


69. अंतरिक्ष यात्री …….अंतरिक्ष में प्रवेश करने और पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला मानव बन गया था।

(A) डेविड गंगारिन (David Gagarin)
(B) पूरी गंगारिन (Yun Gagarin)
(C) यूरी मलेनचेंको (Yun Malenchenko)
(D) डेविड मलेनचेंको (David Malenchenko)

(B) पूरी गंगारिन (Yun Gagarin)

RRB Group d Objective Question Bank Pdf Download in hindi


70. श्री सुरेंदर ने एफडी (FD) में पैसा निवेश किया। यह परिपक्वता पर धनराशि प्राप्त करेगा, यदि 16500 रुपये 6 महीने के लिए 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश किये जाते है तथा ब्याज तिमाही संयोजित होता है ?

(A) 181915
(B) 18191.25
(C) 18191.35
(D) 18191

(B) 18191.25


71. फल चमगादड़ निम्नलिखित में से किस रोग के रोगाणुओं के प्राकृतिक पोषक हैं ?

(A) डेंगू
(B) फाइलेरिया
(C) इबोला बुखार
(D) चिकनगुनिया

(C) इबोला बुखार


72. वृत्त की परिधि पर बना कोण वृत्त के केंद्र पर बने सम्मुख आंतरिक कोण का …… होता है

(A) बराबर
(B) तिगुना
(C) आघा
(D) दुगना

(C) आघा


73. “योगेश्वर दत्त” को वर्ष 2011-12 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न” से सम्मानित किया गया था। वह किस खेल जुड़ा हुआ है ?

(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाजी
(C) निशानेबाजी
(D) स्नूकर

(A) कुश्ती


74.शिक्षा ऋण पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एनएसडीएल ई गवनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा विकसित और बनाए रखने वाले शिक्षा ऋण पोर्टल का नाम क्या है ?

(A) www.educationloan.co.in
(B) www.education 4 all.co.in
(C) www.vidyaloan.co.in
(D) www.vidyalakshmi.co.in

(D) www.vidyalakshmi.co.in


75. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी न किसी प्रकार एक समान हैं और एक भिन्न है। वह कौन-सा है जो अन्य तीन से भिन्न है ?

(A) जहाज का ऊपरी (डेक) Deck
(B) घाट (क्ये) Quay
(C) नाव का पिछला भाग (स्टर्न) Stern
(D) जहाज का अग्रभाग (बो) Bow.

(B) घाट (क्ये) Quay


76. ……………सबसे तेज मेमरी है ?

(A) रजिस्टर (Registers)
(B) कैश मेमरी (Cache memory)
(C) मेन मेमरी (Main memory)
(D) फ्लैश मेमरी (Flash memory)

(A) रजिस्टर (Registers)


77. दी गयी संख्याओं में से किसका आरोही क्रम सही है ?

(A) 5/6, 3/5, 7/9
(B) 3/5, 5/6, 7/9
(C) 3/5, 7/9, 5/6
(D) 7/9, 3/5, 5/6

(C) 3/5, 7/9, 5/6


78 . निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें। X का अर्थ ÷, – का अर्थ x, ÷ का अर्थ+ और + का अर्थ – है तो (3 – 15 ÷ 19) x 8 + 6 का मान जात करें।

(A)-1
(B) 2
(C) 4
(D) 8

(B) 2


79. 12,1,10,1, 9, 3, 4,9, 7, 9 का माध्य ज्ञात कीजिए।

(A) 6.25
(B) 6.5
(C) 6
(D) 6.75

(B) 6.5


80. जलीय विलयन में किस क्षारीय धातु का सबसे अधिक अवकारक शक्ति होता है ?

(A) Li
(B) K
(C) Cs
(D) Na

(A) Li

Railway Group d Science objective question in hindi


81. अगर n घुल्य पदार्थ के मोल की संख्या तथा N घोलक के मोल की संख्या है, तो घुल्य के मोल प्रभाज है?

(A) n + N
(B) n/N+n
(C) N/N+n
(D) n/N

(B) n/N+n


82. निम्नलिखित में से कौन अणु संख्याएँ गुण धर्म नहीं है:

(A) हिमांक अवनमन
(B) क्वथनांक उन्नयन
(C) प्रकाशिक सक्रियता
(D) वाष्प दाब का सापेक्ष अवनमन

(C) प्रकाशिक सक्रियता


83. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें :

कथन: कुछ तकिए कप हैं।
कुछ कप कुर्सियां हैं।
सभी कुसियां डेस्क हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ डेस्क कप हैं।
II. कुछ कुर्सियां तकिए हैं।
III. कोई भी कुर्सी कप नहीं है।

(A) केवल I अनुसरण करता है।
(B) या तो II या III अनुसरण करता है।
(C) केवल I तथा II या III में कोई एक अनुसरण करते हैं।
(D) केवल III अनुसरण करता है।

(A) केवल I अनुसरण करता है।


84. एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 24 सेमी है, वर्ग की भुजा सेमी में ज्ञात कीजिए ।

(A) 12 √2
(B) +12 √2
(C) 12
(D) 24 √2

(A) 12 √2


85. हीमोफीलिया ( Haemophilia ) किसका एक उदाहरण है?

(A) कमी के कारण रोग
(B) अनुवांशिक रोग
(C) संक्रामक रोग
(D) व्यवसाय संबंधी रोग

(B) अनुवांशिक रोग


86.पुस्तक “टू द ब्रिंक एंड बैक: इंडियाज 1991 स्टोरी” के लेखक कौन हैं ?

(A) जयराम रमेश
(B) एपीजे अब्दुल कलाम
(C) सलमान रुश्दी
(D) नटवर सिंह

(A) जयराम रमेश


87. दो संख्याओं का अनुपात 2: 3 तथा उनका म.स. (HCF) 3 है, तो उनका ल.स. (LCM) ज्ञात कीजिए

(A) 18
(B) 6
(C) 9
(D) 81

(A) 18


88. एक व्यक्ति लिफ्ट के अंदर वजन पैमाने पर खड़ा है और लिफ्ट ऊपर की तरफ तेजी से चलना शुरू कर देती है, तो

(A) पैमाना वजन अधिक दिखाएगा।
(B) पैमाना वजन कम दिखाएगा।
(C) पैमाना शून्य वजन दिखाएगा।
(D) पैमाना कोई विक्षेपण नहीं दिखाएगा बल्कि यह वास्तविक वजन दर्शाएगा

(A) पैमाना वजन अधिक दिखाएगा।


89. 2 मिनट 30 सेकेण्ड के लिए एक सेटेलाइट एयरटाइम का बिल 25 रुपये है, तो 3 मिनट 20 सेकेण्ड का मूल्य रूपये में क्या होगा ? (एक दशमलव स्थान तक)

(A) 33.3
(B) 33.2
(C) 33.4
(D) 33.1

(A) 33.3


90. निम्न में से कौन-सा सेकेंडरी मेमरी से संबंधित नहीं है ?

(A) प्लोटर (Plotter)
(B) मैग्नेटिक टेप (Magnetic tape )
(C) एचडीडी (HDD)
(D) मैग्नेटिक सस्पेंशन (Magnetic suspension)

(D) मैग्नेटिक सस्पेंशन (Magnetic suspension)

RRB Group-D Objective Question and Answers pdf


91. गणना कीजिए 62160/185/24

(A) 41
(B) 8064
(C) 14
(D) 8046

(C) 14


92. जीएसएलवी (GSLV) का पूरा नाम क्या है ?

(A) जिओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च बेहिकल (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle),,
(B) जिओग्राफिकल सैटेलाइट लॉन्च वेहिकल (Geographical satellite Launch vehicle)
(C) जिओसिक्रोनस सैटेलाइट लोकेटिंग वेहिकल (Geosynchronous Satellite Locating vehicle)
(D) ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग वेहिकल (Global Satellite Locating Vehicle)

(B) हिमांक बिन्दू


93………….तत्वों और मानव जैसी प्रजातियों जैसे कि बंदर, वानर, वनमानुष आदि के व्यवहार का अध्ययन है।

(A) एंथ्रोपोलॉजी ( Anthropology )
(B) एथनोबॉटनी ( Ethnobotani )
(C) प्राइमेटोलॉजी ( Primetology )
(D) एपोलॉजी ( Apeology )

(C) प्राइमेटोलॉजी ( Primetology )


94. यदि P का अर्थ +, Q का अर्थ – R का अर्थ x और S का अर्थ ÷ है तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही है ?

(A) 36 R 4 S 8 Q 7 P 4 = 10
(B) 16 R 12 P 49 S 7Q 9 = 200
(C) 32 S 8 R 9 = 160 Q 12 R 12
(D) 8 R 8 P 8 S 8 Q 8 = 57

(D) 8 R 8 P 8 S 8 Q 8 = 57


95. नारी प्रस्तावना में निहित शब्द “गणराज्य” का ही अर्थ निम्न में से कौन इंगित नहीं करता है ?

(A) राज्य का मुखिया एक निश्चित अवधि के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुना जाता है।
(B) राजनीतिक संप्रभुता लोगों में निहित है ना कि एक ही व्यक्ति में ।
(C) किसी भी विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की अनुपस्थिति में भी सभी सरकारी कार्यालय बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक के लिए खुले है।
(D) जाति, रंग, धर्म, लिंग आदि के आधार पर किसी भी सामाजिक भेदभाव के बिना सभी नागरिकों के प्रति समान व्यवहार किया जाता है।

(D) जाति, रंग, धर्म, लिंग आदि के आधार पर किसी भी सामाजिक भेदभाव के बिना सभी नागरिकों के प्रति समान व्यवहार किया जाता है।


96. एक वस्तु के विक्रय मूल्य में 8% तथा 16% के लाभ पर 3 रूपये का अंतर है, तो दोनों विक्रय मूल्यों का अनुपात है।

(A) 27 : 29
(B) 27:31
(C) 29 : 31
(D) 27:32

(A) 27 : 29


97. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें :

कथन : सभी बैग बिस्तर हैं।
कुछ बिस्तर नक्शे हैं।
सभी नक्शे गोल है।

निष्कर्ष : I. कुछ बैग गोल हैं।
II. कोई भी नक्शे गोल नहीं है।

(A) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष ॥ सत्य है।
(D) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II सत्य है

(B) केवल निष्कर्ष II सत्य है।


98. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को……,..नाम से भी जाना जाता था ।

(A) विलियम कंपनी
(B) जॉन कंपनी
(C) लार्ड कंपनी
(D) लॉरेंस कंपनी

(B) जॉन कंपनी


99. गणना कीजिए: 3546 ÷ 394 – 7

(A) -2
(B) 2
(C) 394/43
(D) 349/43

(B) 2


100. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है ?

(A) लेकलांशे सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) इनमें से सभी

(B) लेड स्टोरेज बैटरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *