दोस्तों यहां पर आपको आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा (RRB Group-D Exam) के लिए रेलवे ग्रुप डी फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी (RRB Group-D Free Mock Test In Hindi) यहां पर दिया गया है तो आप लोग आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम (Indian Railway Exam) को अच्छे से क्लियर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इंडियन रेलवे ग्रुप डी का मॉक टेस्ट (Indian Railway Group D Mock Test In Hindi & English) को अच्छे से पढ़ें और नीचे दिए हुए सभी प्रश्नों का आरआरबी ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट का पीडीएफ (RRB Group-d Practice Set Pdf Download In Hindi & English) भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
Competition Level No-1 For Competitive Exams
Hide
[ALL COMPETITION LEVEL EXAM QUESTION ANSWER] |
1. निम्नलिखित में से किस पर रखा गया है?
(A) अजय जडेजा
(B) रवि शास्त्री
(C) अनिल कुंबले
(D) सचिन तेंदुलकर
2. असम की राजधानी है।
(A) आइजोल
(B) शिलांग
(C) दिसपुर
(D) गुवाहाटी
3. भारत की राजधानी नदी के तट पर स्थित है।
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोदावरी
(C) गंगा
(D) यमुना
4. नासा को लाल ग्रह में तरल पानी का सबूत मिला। हम यहां अपने सौर मंडल के किस ग्रह की बात कर रहे हैं?
(A) मंगल ग्रह
(B) बुध ग्रह
(C) शुक्र ग्रह
(D) अरुण ग्रह
Join For Latest Government Job & Latest News
5. निम्नलिखित में से केन्द्रीय सरकार के द्वारा मुद्रा नोट जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?
(A) केवल राष्ट्रीयकृत बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) सभी बैंक
6. ओजोन परत की रक्षा के लिए कौन-सी संधि बनाई गई है?
(A) ऑरिड एग्रीमेंट (Ohrid Agreement)
(B) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol)
(C) मिस्क प्रोटोकॉल (MInsk Protocoll
(D) एनर्जी कम्युनिटी ट्रीटी (Energy Community Treaty)
7. हम्पी के खंडहर किस राज्य में स्थित हैं?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
8. एनी बेसेंट कौन थी?
(A) ग्रेट ब्रिटेन की राजकुमारी
(B) हाउस ऑफ कॉमन्स की अध्यक्ष
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष
(D) कॉलोनियल भारत में एक ब्रिटिश जासूस
9. 2014 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कौन थे ?
(A) कैलाश सत्यार्थी
(B) मलाला यूसूफजई
(C) पोप फ्रांसिस
(D) मलाला यूसूफजई और कैलाश सत्यार्थी
10. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित बिल किसके हस्ताक्षर के बाद अधिनियम बन जाता है?
(A) कैबिनेट सचिव
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) उप राष्ट्रपति
आरआरबी ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट का पीडीएफ
11. निम्नलिखित में से सबसे ज्यादा वन किस क्षेत्र में पाए जाते हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) गुजरात
(D) गोवा
12. अभी हाल ही में भारत के एक वास्तुकार की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मरणीय डाक टिकट जारी की गई है। वे कौन हैं ?
(A) महात्मा गांधी
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) महात्मा गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री
13. भारत के दो महाकाव्य हैं :
(A) रामायण और महाभारत
(B) महाभारत और भागवत
(C) रामायण और भागवत
(D) भागवत और भागवत गीता
14. अपने वजन के आधार पर सबसे मजबूत मांसपेशी कहाँ पर है ?
(A) जबड़ा
(B) पिंडली
(C) कंधा
(D) बाँह
15. प्रधानमंत्री का ‘स्वच्छ भारत’ मिशन 2019 में हमारे राष्ट्र पिता की 155वीं जयंती पर समापन होगा, वह तिथि कौन-सी है ?
(A) 19 नवम्बर
(B) 14 नवम्बर
(C) 2 अक्टूबर
(D) 5 सितम्बर
16. कृषि विज्ञान में………….का अध्ययन किया जाता है।
(A) भूमि की उत्पादकता
(B) मृदा
(C) घास
(D) पौधों का पोषण
17. विषम को चुनें।
(A) कीबोर्ड (Keyboard)
(B) माउस (Mouse)
(C) मॉनीटर (Monitor)
(D) स्कैनर (Scanner)
18. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 जुलाई
(B) 5 मई
(C) 7 जून
(D) 5 जून
19. मार्क जकरबर्ग किसके CEO हैं?
(A) ट्विटर (Twitter)
(B) स्नैपचेट (Snapchat)
(C) फेसबुक (Facebook)
(D) गूगल (Google)
20. पश्चिम बंगाल में स्थित…………राष्ट्रीय पार्क, हमारे देश में सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में से एक है।
(A) केओलादेव
(B) मानस
(C) सुंदरबन
(D) काजीरंगा
रेलवे ग्रुप डी फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी
21. किस खेल में गेंद फेंकने के विशेष प्रकार ‘को ‘यॉर्कर’ कहते हैं?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) गोल्फ
22. निम्नलिखित में से किन राज्यों में से कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(A) त्रिपुरा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
23. सीएवी (बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष के रूप में जगमोहन डालमिया का स्थान किसने प्राप्त किया?
(A) सौरव गांगुली
(B) रिद्धिमान साहा
(C) अमिताभ चौधरी
(D) एन श्रीनिवासन
24. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1962
(C) 1971
(D) 1969
25. सार्क (SAARC) का पूरा नाम क्या है?
(A) साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉपरेशन
(B) साउथ अफ्रीकन एसोसिएशन फॉर रीजनल कंडीशन
(C) साउथ अफ्रीकन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉपरेशन
(D) साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रिजनल कंडीशन
26. गैस को तरल में बदलने की प्रक्रिया क्या कहते हैं?
(A) विकिरण
(B) संघनन
(C) उत्सादन
(D) वाष्पीकरण
27. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तैराकी के साथ जुड़ा हुआ नहीं है ?
(A) बटरफ्लाई स्ट्रोक
(B) पाल नौकायन (सेलिंग)
(C) फ्री स्टाइल
(D) वाटर पोलो
28. निम्नलिखित में से कौन-सी फसलों की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर पानी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है ?
(A) गन्ना
(B) सरसों
(C) ज्वार
(D) गेहूँ
29. भारत का संविधान क्या प्रदान करता है ?
(A) सरकार की तीन स्तरीय प्रणाली – केन्द्र, राज्य सरकार और पंचायत
(B) सरकार की चार स्तरीय प्रणाली – केन्द्र, राज्य सरकार और पंचायत, केन्द्रशासित प्रदेश
(C) सरकार की एक स्तरीय प्रणाली – केवल केन्द्र सरकार
(D) सरकार की द्विस्तरीय प्रणाली केन्द्र और राज्य सरकार
30. भारत में लेखिका तसलीमा नसरीन की शरण की अवधि बढ़ा दी गई है। वे किस भाषा में लिखती हैं ?
(A) फारसी
(B) अंग्रेजी
(C) बंगाली
(D) उर्दू
Railway Group d Practice Set Pdf Download in Hindi
31. बांग्लादेश को कब स्वतंत्रता मिली ?
(A) 1956
(B) 1978
(C) 1948
(D) 1971
32. दुनिया का पहला सफल खोपड़ी प्रत्यारोपण किस पर किया गया है ?
(A) रॉबर्ट कैने
(B) फिल डेविस
(C) पीटर एडवईस
(D) जेम्स बॉयसेन
33. निम्न में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(A) डॉटनेट (Dotnet)
(B) जावा (Java)
(C) माया (Maya)
(D) यूनिक्स (Unix)
34. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, नाममात्र जीडीपी (GDP) के आधार पर वर्तमान में कौन सा देश दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States)
35. कौन-सी ऑन-डिमांड इंटरनेट स्ट्रीमिंग मीडिया ने हाल ही में भारत में प्रवेश किया है ?
(A) नेटफ्लिक्स (Netflix )
(B) याहू (Yahoo)
(C) गूगल (Google)
(D) जावा (Java)
36. भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति का शिलांग में 27 जुलाई, 2015 को निधन हुआ था ?
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) के. आर नारायणन
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) आर वेंकटरमन
37. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल घर के बाहर का खेल नहीं है ?
(A) बैडमिंटन
(B) लॉन टेनिस
(C) स्क्वैश
(D) हैंडबॉल
38. सीबीआई (CBI) का पूरा नाम क्या है ?
(A) सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
(B) सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन्फॉर्मेशन
(C) सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन्वेस्टिगेशन
(D) सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्फॉर्मेशन
39. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) पैगंबर मुहम्मद : सिख धर्म
(B) गौतम बुद्ध : इस्लाम
(C) गुरु नानक : बौद्ध
(D) ऋषम नाथ : जैन धर्म
RRB Group-d Practice Set Pdf Download In Hindi & English
40. आरूषि की हत्या के मामले पर ‘तलवार’ फिल्म का प्रीमियर टोरंटो फिल्म समारोह में किया गया था। इसके निर्देशक कौन हैं ?
(A) विशाल भारद्वाज
(B) एकता कपूर
(C) मेघना गुलजार
(D) अनू कपूर
41. एक आयत का परिमाप 42 सेमी. है। यदि इसका विकर्ण 15 सेमी. हो, तो आयत की चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
(A) 8 सेमी.
(B) 10 सेमी
(C) 9 सेमी.
(D) 7 सेमी.
42. गणना कीजिए: (9+ 2×3.3) ÷ 0.003
(A) 12,100
(B) 5,200
(C) 520
(D) 1,210
43. 1156 के गुणनखंडों की कुल संख्या………….है।
(A) 9
(B) 8
(C) 10
(D) 11
44. एक वैन 20 किमी / घंटा की गति से 25 किमी. की दूरी तय करती है एवं पुनः 25 किमी./घंटा की गति से 80 किमी. की दूरी तय करती है। पूरी यात्रा के लिए वैन की औसत गति (किमी./घंटा में) ज्ञात कीजिए।
(A) 23.7
(B) 23.9
(C) 23.8
(D) 23.6
45. एक वस्तु 5,250 रुपए में खरीदी गई थी तथा 6000 रुपए में बेची गई। प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए।
(A) 14.28%
(B) 14.46
(C) 21.5%
(D) 14%
46. यदि एक आयत की लंबाई एवं चौड़ाई में क्रमश: 10% एवं 70% की वृद्धि होती है तो आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(A) 87%
(B) 926
(C) 9696
(D) 95%
47. 10,000 रुपए का 7.396 वार्षिक दर से 3 वर्ष में साधारण ब्याज कितना होगा?
(A) 2,190 रुपए
(B) 2,19,000 रुपए
(C) 2,200 रुपए
(D) 2,180 रुपए
48. मार्क एवं माइक एक साथ मिलकर 10 दिनों में 5 फुट की एक दीवार बना सकते हैं। यदि मार्क अकेले उस दीवार को 12 दिनों में बना सकता है, तो एक माइक को अकेले उसी दीवार को बनाने में कितने दिन लगेंगे?
(A) 50 दिन
(B) 60 दिन
(C) 20 दिन
(D) 24 दिन
49. श्री कमल 20.52 रुपए में 36 केले खरीदते हैं, तो 110 केले खरीदने के लिए उन्हें कितने रुपए देने पड़ेंगे?
(A) 62.6 रुपए
(B) 62.9 रुपए
(C) 62.8 रुपए
(D) 62.7 रुपए
Indian Railway Group D Mock Test In Hindi & English
50. एक वस्तु 5,525 रुपए में खरीदी गई थी तथा 5,000 रुपए में बेची गई प्रतिशत हानि (दशमलव के एक स्थान तक) ज्ञात कीजिए।
(A) 9.26
(B) 9.5%
(C) 10%
(D) 9.6%
51. कमल 24 दिन में 6 फीट ऊंची एक दीवार बना सकता है। करण उसी दीवार को 22 दिनों में बना सकता है। वे दोनों साथ मिलकर उसी दीवार को कितने दिन में बनाएंगे?
(A) 23/264 दिन
(B) 246/23 दिन
(C) 264/ 23 दिन
(D) 23/ 246 दिन
52. 3 सेमी. त्रिज्या तथा 20 सेमी. ऊंचाई के एक ठोस बेलन को पिघलाकर समान आकार के 5 गोले बनाए जाते हैं। प्रत्येक गोले की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
(A) 2 सेमी.
(B) 3 सेमी
(C) 4 सेमी.
(D) 5 सेमी
53. 3,7 और 15 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 15
(C) 3
(D) 1
54. यदि एक उत्पाद की कीमत 33.33% से बढ़ा दी जाए, तो खपत में कितने प्रतिशत की कमी की जानी चाहिए ताकि उत्पाद पर व्यय समान रहे?
(A) 20%
(B) 16.67%
(C) 14.28%
(D) 25%
55. एक छात्र ने 20 में से 17 अंक प्राप्त किया। इसका प्राप्तांक प्रतिशत ज्ञात, कीजिए।
(A) 85%
(B) 80%
(C) 83%
(D) 82%
56. 60 लीटर के एक मिश्रण में अम्ल तथा जल का अनुपात 2:1 है। यदि यह अम्ल और जल का अनुपात 1:2 करना है तो उसमें बढ़ाये जाने वाले जल की मात्रा (लीटर में) बताइए।
(A) 50
(B) 45
(C) 55
(D) 60
57. 5, 25 और 30 के लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 1:6
(B) 30 : 1
(C) 1 : 30
(D) 6:1
58. एक आयताकार शीट की लंबाई एव चौड़ाई क्रमशः 48 मीटर एवं 36 मीटर है। इसके प्रत्येक कोने से एक वर्ग इस तरह काटा जाता है ताकि एक खुला बॉक्स बनाया जा सके। यदि वर्ग की भुजा 16 मीटर हो तो इस बॉक्स का आयतन (घन मीटर में) क्या होगा?
(A) 1,024
(B) 1,224
(C) 1,324
(D) 1,124
59. एक त्रिभुज की भुजाओं की माप 7, 8 तथा 9 सेमी. है। एक समरूप त्रिभुज की=सबसे बड़ी भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए, जिसकी सबसे छोटी भुजा 35 सेमी. है।
(A) 55 सेमी.
(B) 40 सेमी.
(C) 45 सेमी.
(D) 50 सेमी.
RRB Group-D Free Mock Test In Hindi
60. कमल 7 घंटे में 6 फीट ऊँची एक दीवार बना सकता है। एवी उसी दीवार को 13 घंटे में बना सकता है। यदि दोनों एक साथ मिलकर काम करें, तो उस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?
(A) 89/20 घंटे
(B) 20/91 घंटे
(C) 91/20 घंटे
(D) 91 89 घंटे
61. 160 साइकिलें 524,000 रुपए में बेचने पर 10% की हानि हुई। एक साइकिल का क्रय मूल्य क्या था? (निकटतम रुपयों में पूर्णांकित करें।)
(A) 4763
(B) 4321
(C) 3639
(D) 3275
62. 2/9, 8/9, और 64/81 का महत्तम समापवर्तक क्या है?
(A) 8/81
(B) 2/81
(C) 8/9
(D) 64/81
63. उस बाइक की गति मीटर/सेकंड में ज्ञात कीजिए, जो 10⁻² सेकंड में 4 x 10⁴ मीटर की दूरी तय करे—
(A) 4 x 10⁷
(B) 5 x 10⁸
(C) 4 x 10⁶
(D) 4 x 10²
64. 156′ के सभी गुणनखंडों का योग है—
(A) 392
(B) 235
(C) 390
(D) 379
65. वर्ष 2011 में कमल का वेतन 30000 रुपए प्रति वर्ष था। उसके वेतन में प्रति वर्ष 5% की वृद्धि होती है। 2013 में उसका वेतन कितना था?
(A) 34,728.75 रुपए
(B) 35,000 रुपए
(C) 31,500 रुपए
(D) 33,075 रुपए
66. गणना कीजिए: 25.67 + 9.208 + 152.1 + 63.2
(A) 248.718
(B) 250.718
(C) 248.178
(D) 250.178
67. यदि हम 184 किग्रा को अनुपात 2 : 3 : 3 में विभाजित करें, तो संबंधित मात्राएं किग्रा में…………..हैं।
(A) 26, 79, 79
(B) 6.89,89
(C) 46, 79,79
(D) 46, 69, 69
68. 240 का अभाज्य गुणनखंड है।
(A) 2³ x3² x 5
(B) 2⁴ x3² x5
(C) 2⁴ x3 x 5
(D) 2⁵ x 3 x 5
69. X,Y तथा Z त्रिभुज ∆PQR की भुजाओं के मध्यबिंदु हैं। यदि त्रिभुज ∆XYZ का परिमाप 32 इकाई है, तो त्रिभुज ∆P QR का परिमाप ज्ञात कीजिए।
(A) 128
(B) 64
(C) 96
(D) 160
70. समीकरण X² + 7x + 12 = 0 के गुणनखंड………हैं।
(A) -3 और 4
(B) 3 और 4
(C) 3 और 4
(D) 3 और 4
Railway Group-D Objective Question Answer
71. चार व्यक्ति एक कार्यालय में एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं चार्ल्स रानी के दाहिने ओर और रमेश रोहित के बाई ओर बैठा है। निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा एक दूसरे के सम्मुख हैं ?
(A) चार्ल्स और रमेश
(B) रमेश और रोहित
(C) रमेश और रानी
(D) रोहित और रानी
72. चार बहनें हैं और उनमें से प्रत्येक का एक भाई है। परिवार में कितने बच्चे हैं?
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 4
73. उस सही विकल्प का चुनाव करें जो कि दिए गए जोड़े में दिखाए गए संबंध के समान ही संबंध दिखाता है।
(A) Slim : Thin
(B) Farmer : Field
(C) Superior : Inferior
(D) Fat : Stout
74. अशोक मीना का परिचय अपने पिता की पत्नी की इकलौती बहन के रूप में करवाता है। अशोक और मीना किस प्रकार से संबंधित हैं?
(A) चाचा और भतीजी
(B) चचेरे भाई बहन
(C) पिता और पुत्री
(D) भाई और बहन
75. जोसेफ अपने मित्र से क्रिस्टीन का परिचय करवाते हुए कहता है, ‘यह मेरे पिता के एक अन्य पोते की पत्नी है। क्रिस्टीन जोसेफ से किस तरह से संबंधित है ?
(A) उसके भाई की पत्नी
(B) उसकी चाची
(C) उसकी बहन
(D) उसकी पत्नी
76. कथन :
1. कुछ वैज्ञानिकों ने नोबेल पुरस्कार जीता है।
2. सभी वैज्ञानिक भौतिक विज्ञानी हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से तर्कसंगत है?
(A) सभी भौतिक वैज्ञानिकों ने नोबेल पुरस्कार जीता है।
(B) सभी वैज्ञानिकों ने नोबेल पुरस्कार जीता है।
(C) गणितज्ञों ने कोई भी नोबेल पुरस्कार नहीं जीता है।
(D) कुछ भौतिक वैज्ञानिकों ने नोबेल पुरस्कार जीता है।
77. यदि ‘+’ का अर्थ × है, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ है, ‘x’ का अर्थ ‘+’ है और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ है, नीचे दिए गए समीकरण के मान की गणना करें: 25 x 15 – 3 + 7
(A) 25
(B) 26
(C) 22
(D) 23
78. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अंग्रेजी शब्दकोश में पहले आएगा ?
(A) Dislodge
(B) Dispose
(C) Display
(D) Dislike
79. विक्रम ने कहा, “वह मेरे दादा की इकलौती पुत्री की पुत्री है”। वह लड़की विक्रम से किस प्रकार से संबंधित है?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) पिता
(D) चचेरी / फुफेरी बहन
RRB Group-d Free Mock Test In Hindi
80. 144: 12 :: …………
(A) 80 : 20
(B) 125 : 25
(C) 225 : 15
(D) 99 : 9
81. संख्याओं के विषम जोड़े का चुनाव करें।
(A) 11-55
(B) 12-60
(C) 19-76
(D) 13-65
82. कथन :
निजी स्कूलों में अंग्रेजी के मानक सरकारी स्कूलों की तुलना में बेहतर है। निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन से तर्कसंगत है?
(A) निजी विद्यालयों के शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की अंग्रेजी बेहतर तरीके से सिखाने के लिए उनकी सहायता करनी चाहिए।
(B) सरकारी विद्यालयों को अंग्रेजी पढ़ाना बंद कर देना चाहिए।
(C) अंग्रेजी केवल निजी विद्यालयों में पढ़ाई जानी चाहिए।
(D) सरकार को अपने द्वारा चलाए गए विद्यालयों में अंग्रेजी प्रशिक्षण का स्तर बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
83. सही प्रतीकों के सेट का चयन करें
30 20 4 14 = 21
(A) +, -, ÷
(B) +, ÷, x
(C) x, -, +
(D) +, ÷, –
84. यदि ‘P’ का अर्थ ‘x’ है, ‘Q’ का अर्थ ‘÷’ है, ‘R’ का अर्थ ‘+’ है तथा ‘S’ का अर्थ ‘-‘ तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा ?
35 R 25 Q 5 S 21
(A) 19
(B) 21
(C) 25
(D) 23
85. उस सही जोड़े विकल्प का चुनाव करें जो कि दिए गए जोड़े में दिखाए गए। संबंध के समान ही संबंध दर्शाए
Sentence : Punish
(A) Superb : Excellent
(B) Long : Short
(C) Reject : Overrule
(D) Reject: Approve
86. उस सही जोड़े का चुनाव करें जो नीचे दिए गए जोड़े में दर्शाए गए संबंध के समान ही संबंध को दर्शाता है :
Farmer : Tractor
(A) Carpenter : Saw
(B) Plumber : Phone
(C) Electrician : Wall
(D) Carpenter : Furniture
87. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है?
(A) हवा में चाँदी के बर्तनों का काला होना
(B) गोमवती का जलना
(C) दूध से दही का बनना
(D) पानी में चीनी का पुलना
88. ‘पास्च्यूराइजेशन’ एक प्रक्रिया है, जिसमें—
(A) दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है।
(B) दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है
(C) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
90. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है?
(A) जस्ता
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) मैगनीज डाई-ऑक्साइड
Indian Railway Group-D Practice Set Question Answer 2022
90. नीचे कुछ कथन और निष्कर्ष दिए गए। हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता क्यों न रखते हों और फिर निश्चित करना है कि निम्नलिखित में से कौन-से निष्कर्ष दिए गए कथनों से तर्कसंगत हैं?
कथनः
A. सभी जड़ें फल हैं।
B. सभी फल सब्जियाँ हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ सब्जियाँ जड़ें हैं।
II. कुछ सब्जियाँ फल हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(B) I या II कोई तर्कसंगत नहीं है।
(C) केवल निष्कर्ष । तर्कसंगत है।
(D) I और II दोनों तर्कसंगत हैं।
91. किसी भाषा में, CODING को BNCHMF लिखा जाता है। शब्द NUM BER को उसी भाषा में किस प्रकार से लिखा जाएगा ?
(A) LSKADG
(B) PWODGT
(C) OVNCFS
(D) MTLADQ
92. निम्नलिखित में (?) पद का पता लगाएं।
4, 16, 64, 256, ?
(A) 512
(B) 320
(C) 1024
(D) 384
93. किसी भाषा में FRAMES को IUDPHV लिखा जाता है। शब्द PHOTOS को इसी भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) SKQUQV
(B) KSRWRT
(C) SKWRVR
(D) SKRWRV
94. नीचे कुछ कथन और निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता क्यों न रखते हों और फिर निश्चित करना है कि निम्नलिखित में से कौन-से निष्कर्ष दिए गए कथनों से तर्कसंगत हैं?
कथन:
A. सभी पक्षी जानवर हैं।
B. सभी जानवर प्रजातियाँ हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ प्रजातियाँ पक्षी हैं।
II. कुछ प्रजातियाँ जानवर है।
(A) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(B) 1 या II कोई तर्कसंगत नहीं है।
(C) केवल निष्कर्ष । तर्कसंगत है।
(D) I और II दोनों तर्कसंगत है।
95. यदि 3 + 4 = 12 और 5 + 7 = 35 तो 7 + 6 किसके बराबर है?
(A) 42
(B) 76
(C) 67
(D) 13
96. किरण 15 मीटर दक्षिण दिशा की ओर चलती है, फिर पश्चिम की ओर मुड़कर 15 मीटर चलती है। फिर वह उत्तर की मुड़कर 15 मीटर चलती है। इसके बाद वह पूर्व की ओर मुड़ती है और 20 मीटर चलती है। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(A) 5 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 10 मीटर
(D) 15 मीटर
97. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्यों में से एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए इन्हें पुनः व्यवस्थित करें:
P: in making the world
Q: globalization has played
R: smaller
S: a huge part
सही क्रम ऐसा होना चाहिए :
(A) PORS
(B) QSPR
(C) QPRS
(D) RSQP
98. यदि 72 – 46 = 7426 और 68 – 53 = 6583, तो 87 – 45 किसके बराबर—
(A) 8574
(B) 8475
(C) 8745
(D) 8547
99. निम्नलिखित श्रृंखला में (?) पद का पता लगाएं।
2, 8, 4, 16, 8, 32, ?…..
(A) 24
(B) 64
(C) 8
(D) 16
100. निम्नलिखित श्रृंखला में (?) पद का पता लगाएं।
5, 12, 7, 14, 9, ?…..
(A) 18
(B) 16
(C) 12
(D) 14