JEE MAIN 2022 : Examination Center में क्या करना है ? क्या नहीं करना है? सेंटर पर जाने से पहले यह बातें ध्यान में रखें, Exam Centre क्या लेकर जा सकते हैं ? , JEE Main 2022 Documents Required At Exam Centre, What should we carry for Jee Main Exam, Documents Required at JEE Main Exam Center, Dress Code for Male & Female Candidates, JEE Main Admit Card 2022- Items to Carry at Exam Centre, COMPETITION LEVEL
JEE MAIN

JEE MAIN 2022 : Examination Center में क्या करना है? क्या नहीं करना है? सेंटर पर जाने से पहले यह बातें ध्यान में रखें

दोस्तों आपका JEE MAIN का एग्जाम आज से होने वाला है तो एग्जाम से पहले इस छोटे से आर्टिकल को पढ़ कर एक बार जरूर जाना, क्योंकि यह आर्टिकल छोटा सा होगा लेकिन बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है, वैसे छात्र के लिए जो आज से Jee Main का एग्जाम देने वाले हैं।

 सेंटर पर जाने से पहले यह बातें ध्यान में रखें :

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंचने पर परेशान हो जाते हैं कि यह डॉक्यूमेंट छूट गया हमसे, अब हम क्या करें, अब हमें इंट्री मिलेगी कि नहीं तो बच्चों आपको हम बता देते हैं कि NTA के जो न्यू गाइडलाइंस है वो क्या है। क्या क्या आपको डाक्यूमेंट्स लेकर जाना है बहुत सारी बातें हैं जो आज आपको मैं बताने वाला हूं।

 एक्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले यह बातें रखें ध्यान :

सबसे पहले तो बच्चों जितने बजे भी आपकी एग्जाम स्टार्ट हो रहा है या आपका मॉर्निंग शिफ्ट में है या इवनिंग शिफ्ट में एक्जाम स्टार्ट होने से एटलीस्ट 1 घंटे पहले आपको एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना चाहिए कम से कम 1 घंटे पहले आपको अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंच ही जाना चाहिए। अगर आप डेढ़ घंटे या 2 घंटे पहुंच सकते हैं तो यह ज्यादा अच्छी बात है। क्यों पहुंचना चाहिए मैं आपको बताता हूं, पहुंचने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगा वह चेकिंग करेंगे इसी में आपको टाइम लग जाएगा।

यह भी जरुर पढ़े –  

 एडमिट कार्ड के साथ साथ सेंटर पर और क्या डाक्यूमेंट्स लेकर जाना आवश्यक है ?

आपको एडमिट कार्ड लेकर के जाना है अगर आपके पास पॉसिबल है तो आप एक प्रिंटेड फॉर्म भी ले जाइए और साथ में आप कलर फॉर्म भी लेकर जाइए आप चाहे तो ब्लैक एंड वाइट भी लेकर जा सकते हैं कलर पॉसिबल है तो आप कलर लेकर जा सकते हैं एक्जाम सेंटर में यह दोनों ही एडमिट कार्ड एक्सेप्टेबल है अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ले करके जाइएगा उसके साथ-साथ आईडेंटिटी प्रूफ में क्या क्या एक्सेप्टेबल है, आधार कार्ड है तो सबसे पहले और अच्छी बात है क्योंकि आधार कार्ड हर जगह लगता है और यहां भी आधार कार्ड लग जाएगा, आपका वोटर आईडी हो गया पासपोर्ट हो गया अगर नहीं है तो आपका स्कूल आईडी लेकर के जाइए वह तो आपके पास ऑफीशियली होगा ही स्कूल आईडी नहीं है तो आपका जो बैंक का पासबुक होता है ना उसमें जो आपका फोटो फ्रंट पेज में लगा हुआ रहता है वह आप लेकर जा सकते हैं यह हो गया आपका आईडेंटी प्रूफ यह सारी बातें आप लोग एक बार ध्यान में रखकर सेंटर पर अवश्य जाएं।

 एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले क्या-क्या गाइडलाइंस फॉलो करें ?

आपको बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ-साथ सेल्फ डिक्लेरेशन जिसमें से आपको टिक किया होगा कि आप आप 1 महीने पहले या उससे ज्यादा दिन पहले आप कहीं गए तो नहीं है, क्या आपको कफ है या 15 दिन पहले बुखार था जो को कोविड-19 गाइडलाइंस है यह सब आपको कुछ पूछेंगे, तो आपको हां पर ठीक करके जाना है। वह लोग भी ठीक करेंगे जो आज स्टाफ मेंबर हैं पहुंचने के बाद आप का वहां पर टेंपरेचर चेक करेंगे, टेंपरेचर चेक करने के बाद आपको वहां Attendence Sit पर साइन करना होगा। पर साथ में बच्चों बारकोड स्कैन करेंगे उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कि आपका कहां पर एग्जाम होना है किस हॉल में होना है यह आपको पता चल जाएगा एक और बातें ध्यान में रखिएगा 50ml का एक छोटा सा सैनिटाइज बोतल आपको लेकर जाना है। यह बात अलग है कि वहां पर सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन आपको एक छोटा सा सेनीटाइज का बोतल आप को ले करके अवश्य जाना है। पानी पीने के लिए आपको बोतल लेकर के जाना है तो आपको ट्रांसपेरेंट बोतल लेकर जाना है उसके अलावा और आप कोई सा भी बोतल नहीं लेकर जा सकते हैं।

दोस्तों यह तो रहा आपको कि आज कैसे एग्जाम सेंटर पर जाएं सेंटर पर जाने से पहले क्या-क्या बातें ध्यान में रखें यह सारी मैंने बातें आपको ऊपर डिस्कस कर दी गई है एक बार ऊपर अवश्य पढ़ें।


यह भी जरुर पढ़े –  

  1. JEE Entrance exam क्या होती है ? || JEE Exam Pattern कैसा होता हैं ? || JEE Entrance Exam में JEE Mains & JEE Advance में क्या Difference होते हैं ?

  2. Bihar ITI 2022 : बिहार I.T.I का परीक्षा कब से होगी ? और Admit Card Download कैसे करें ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *