CUET Exam की तैयारी कैसे करें ? |
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बताएंगे, CUET
की तैयारी कैसे करें ताकि एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास होकर अपने पसंद के इंवर्सिटी में एडमिशन ले सकें।
दोस्तो एजुकेशन ना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है बल्कि यह उनका अधिकार है यही वजह है कि अपने मनपसंद University में एडमिशन लेने का मौका हर स्टूडेंट को मिले इसके लिए Cutoff Mark’s सिस्टम की जगह CUET लाया गया। ताकि अगर किसी स्टूडेंट को किसी वजह से 12th में नंबर कम आए हो, तो भी वह क्यूट में अच्छे नंबर से पास होकर किसी अच्छे University में नामांकन करा सकें।
चलिए कुछ पॉइंट को देख लीजिए, ताकि आपको CUET Exam में तैयारी करने में आपको बहुत मदद मिले।
CUET क्या है ? |
CUET Exam Pattern जानें। |
Syllabus की जानकारी होनी चाहिए ? |
पुराने Paper से प्रैक्टिस करें। |
Weak Subject पर ज्यादा ध्यान दें। |
दोस्तों अगर आप भेजें CUET Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह सभी पॉइंट आपके लिए बहुत ही जरूरी है तभी आप एग्जाम में अच्छे नंबर्स ला पाएंगे।
CUET क्या है ? |
दोस्तों अगर क्यूट के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि क्यूट है क्या क्योंकि आप किस चीज का एग्जाम दे रहे हैं। उसके बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है, तो फिर एग्जाम देने का कोई मतलब नहीं है दोस्तों CUET जिस का फुल फॉर्म Common University Entrance Test है।
अगर आसान शब्दों में कहें तो क्यूट जाम किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने का दरवाजा है। अगर किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको क्यूट का एग्जाम देना बहुत ही जरूरी है।
CUET Exam Pattern जानें। |
दोस्तों हर स्टूडेंट के लिए यह जानना जरूरी है कि जिस क्यूट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उसका एग्जाम पैटर्न क्या है आप खुद सोचिए अगर आपको यही नहीं पता तो एग्जाम कैसे दिया जाएगा, और आप उसके तैयारी कर पाएंगे तो जाहिर सी बात है कि आप उसकी तैयारी नहीं कर पाएंगे।
अगर किसी तरह से तैयारी कर ले तो पास होने की संभावना बहुत कम होंगे। इसलिए एग्जाम पैटर्न समझना हर स्टूडेंट के लिए बहुत ही जरूरी है क्यूट एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करें तो इसमें भी 4 पैटर्न हैं।
सेक्सन — (I) A – में 13 भाषाएं होती है।
सेक्सन — (l) B – में 20 भाषाएं होती है।
सेक्सन — ll – में Domain Specific विषय होते है।
सेक्सन — lll – में General Test होते है।
अगर आप भी क्यूट का एग्जाम दे रहे हैं तो इसकी वेबसाइट पर जाकर अच्छी से पुरी जानकारी ले।
Syllabus की जानकारी होनी चाहिए ? |
दोस्त चाहिए स्टूडेंट को क्यूट का सिलेबस काफी हार्ड लगता है लेकिन अगर आप मन लगाकर मेहनत करेंगे, तो इस एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास होना काफी आसान हो जाएगा। इसलिए अगर आप भी क्यूट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसके सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें और इसकी तैयारी से अच्छे से करें। वहीं अगर क्यूट सिलवास बात करें तो इसमें General Knowledge, Current Affairs, Mathematics, Reasoning तमाम सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाएंगे तो एग्जाम से पहले इन सब्जेक्ट की तैयारी अच्छी तरीके से कर लें।
पुराने Paper से प्रैक्टिस करें। |
अगर आप 12th और ग्रेजुएशन मे अच्छे से पढ़ाई की है, तो यकीन मानिए इसके लिए तैयारी करना बहुत बड़ी बात नहीं है। बस आप इस बात का ध्यान रखें, कि अगर आप क्यूट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो पिछले साल की स्वीटी पेपर को सॉल्व करना शुरू कर दें।
इससे आपको कई फायदे हैं, जैसे आपको यह पता चल जाएगा कि किस तरह का क्वेश्चन पूछे जाते हैं, और अगर आप पुराने पेपर को सॉल्व करके तैयारी करते हैं तो आपको यह पता चल जाता है कि इन तमाम क्वेश्चन को सॉल्व करने में कितना टाइम लग रहा है उस हिसाब से आप एग्जाम में क्वेश्चन को सॉल्व करने का निति बना सकते हैं।
Weak Subject पर ज्यादा ध्यान दें। |
दोस्तों अगर आप पढ़ने में कितने ही तेज क्यों ना हो लेकिन हर स्टूडेंट कोई ना कोई Weak Subject जरूर होता है जैसे अगर कोई मैथ में तेज है, तो हो सकता है कि इंग्लिश में विक हो अगर कोई रिजनिंग में तेज हो तो हो सकता है कि करंट अफेयर्स में विक हो।
तो हर स्टूडेंट कोई ना कोई सब्जेक्ट में बुक होता ही है तो आप अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक पढ़ाई करें। ताकि आप सभी को क्यूट एग्जाम के बारे में पूरी अच्छी तरह से मालूम हो सके।
• भारत सरकार ने CUET किससे बात इसलिए की ताकि हर स्टूडेंट को बड़े से बड़े यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का एक मौका मिलना चाहिए। और उसने कट ऑफ मार्क का अर्चन ना आए।
यहां पढ़ें... दोस्तों क्यूट एग्जाम के बारे में हमारे आर्टिकल के जरिए सभी स्टूडेंट को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर नहीं आया तो स्टुडेंट आप इस आर्टिकल को एक बार फिर से ध्यान पूर्वक पड़े हैं ताकि आप सभी को क्यूट एग्जाम देने में किसी भी तरह का दिक्कतों का सामना करना पड़े।
Join For Latest Government Job & Latest News
Read More…