How to Become Airline Pilot ,10वीं के बाद पायलट बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है , how to become a pilot,how to become a commercial pilot,the airline pilot club,how do airlines train pilots,airline pilot club,how hard is it to become a commercial pilot,become a pilot,becoming a pilot,mentour pilot,commercial pilot,airline,private pilot,private pilot license,pilot tips,pilot life,boeing 737,professional pilot,private pilot ground school,student pilot,pilot
Government Job

How to Become Airline Pilot : 10वीं के बाद पायलट बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ?

 

10वीं पास पायलट बनने के लिए क्या करें ? पूरी जानकारी हिंदी में सबसे पहले हम बात करेंगे की पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई को पूरा करना पड़ता है।

10वी बाद क्या करना पड़ता है ?
पायलट बनने के लिए योग्यता ?
पायलट बनने के लिए कौन-कौन सा कोर्स करें ?
10वी बाद पायलट बनने में खर्चा ?
पायलट बनने के बाद सैलरी ?

पायलट किसे कहते हैं, इसका क्या काम होता है ?

दोस्तों पायलट एक ऐसा पोस्ट होता हैं जो उस पोस्ट पर बैठा व्यक्ति प्लेन को अर्थात विमान में बैठे लोगो को एक जगह से दूसरे जगह सुरक्षित ले जाया जाता हैं, वह भी आसमान में।

पायलट जो होता है वह दो प्रकार के होते हैं –
♦  Air force pilot – Indian Army
एयरफोर्स पायलट होता है जो मिलिट्री की लिए होता है।

Commercial Pilot – Private Companies
कमर्शियल पायलट जो कि, आम जनता के लिए होते हैं। इसमें प्राइवेट कंपनी के पायलट होते हैं। जो कि मैक्सिमम स्टूडेंट कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं।

10वी बाद पायलट बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

Step 1

11वी, 12वी साइंस स्ट्रीम से करें
साइंस स्ट्रीम में PCM सब्जेक्ट के साथ

Step 2

Airforce Pailot बनने के लिए आपको 12वी पास डिग्री के बाद NDA का एग्जाम देना पड़ेगा और उसके माध्यम से आप एयरफोर्स में पायलट की नौकरी कर सकते हैं।
Commercial Pilot बनने के लिए आपको JEE, AFCAT का एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास करना होगा।

भारत में पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए, कौन सी डिग्री की पढ़ाई करनी होगी ?

भारत का नागरिक होना चाहिए.
12वी साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए.
PCM के साथ 12वी पास होना चाहिए.
अंग्रेजी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
Eye Vision 6/6 होने चाहिए.
Physically & Mentally Strong होना चाहिए.
आपकी हाइट कम से कम से कम 5 फीट होनी ही चाहिए.
ये है पायलट बनने का योग्यता।

पायलट बनने के लिए कौन-कौन सी डिग्री की आवश्यकता ?

एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए आपको बाहर में बाद NDA एग्जाम देना पड़ेगा और उस के माध्यम से आप एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं
कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको JEE, AFCAT का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद

1) 12वी के बाद

12वी पास करने के बाद कोई अच्छा सा फ्लाइंग ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन करें।
इन फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मैं आपको 1.5 साल से 3 साल तक ट्रेनिंग दी जा सकती हैं।

2) Anivacation Course के बाद

 Anivacation Course कंप्लीट कर फ्लाइंग ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन करें। तो आप भी पायलट बन सकते हैं।

3) Graducation के बाद

 Graducation साइंस स्ट्रीम में कंप्लीट कर लिया तो भी आगे चल के आप भी पायलट बन सकते हैं।

पायलट बनने के लिए Licence की प्रक्रिया क्या है ?

SPL Student point licence
PPL Private point licence
CPL Commercial point licence

लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ?

बैंकों में अच्छे रिकॉर्ड होना चाहिए.
आपके ऊपर किसी प्रकार का लोन नहीं होना चाहिए.
और आपके ऊपर किसी भी प्रकार का पुलिस केस नहीं होना चाहिए.

पायलट बनने के लिए कुल खर्चा क्या आएगा ?

देखिए आप सभी आपको पर डिपेंड करता है की आप किस फ्लाइंग इंस्टीट्यूट मैं जॉब करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा लाइसेंस मैं कितना खर्चा लगता है।

SPL Student point licence 3 से 12 लाख
PPL Private point licence 5 से 15 लाख
CPL Commercial point licence 25 से 45 लाख

पायलट बनने के लिए कुल खर्च कि हम बात करें, तो लगभग कुल खर्चा 45 लाख से 70 लाख तक होते हैं।

पायलट बनने के बाद सैलरी क्या है ?

पायलट बनने के बाद सैलरी की बात करें, तो बहुत ही ज्यादा सैलरी होती है।
Anual Selary के हम बात करें तो 30 से 50 लाख तक होती है।
वहीं अगर हम Monthly Selary की बात करें तो 3.5 से 5 लाख तक मिलती है। बहुत ही अच्छी रिपोर्टेड पोस्ट है बहुत ही अच्छी प्रतिष्ठित पोस्ट है आपको दौलत शोहरत और काफी इज्जत भी मिलती हैंl


यह भी पढ़े…

JEE Exam 2023 : 1st Attempt Final Result Declared Check Now | 1st Session Result Result Link Activate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *