दोस्तों अगर आप भी ऐसे Student है जो दसवीं पास करके 11 वीं में Commerce Stream का चुनाव करने के लिए सोच रहे हैं।
➤ 11th 12th मे Commerce पढ़ने से क्या-क्या फायदे होते हैं?
बहुत सारे कहते हैं, कि कॉमर्स लेना बेकार है। बहुत से लोग कहते हैं, कि कॉमर्स लेने से थोड़ा सा फायदा है। लेकिन मैं कहता हूं Commerce Stream लेने के बहुत सारे फायदा है। मैं आप लोग को इस Website के माध्यम से बताने वाला हूं कि Commerce Stream लेने से कितने फायदे हैं। जिनको आप पढ़कर चौक सकते हैं। अगर आप अपने लिए डिसीजन लेने वाले हैं तो इस वेबसाइट पर लास्ट तक ध्यान से पढ़िएगा ।
जब एक बच्चा दसवीं पास करता है। तो दसवीं पास करने के बाद 11वीं में बहुत सारे स्ट्रीम दिए जाते हैं। Science Stream, Commerce Stream, Art’s Stream जब बच्चा अपने कैरियर के अकॉर्डिंग अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग commerce Stream चुनाव करता है। तो बहुत सारे लोग उस पर प्रेशर करने लगते हैं। की भाई कॉमर्स पर क्या रखा है, कॉमर्स क्यों ले रहे हो लेकिन यह आपको ध्यान रखना चाहिए कि कॉमर्स स्ट्रीम लेना सबकी बस की बात नहीं है। जो Business के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, जो Accounting इसके अलावा Stop market इसके अलावा बहुत सारे चीजों ऐसी है। मतलब बिजनेस स्टार्ट उन सभी फील्ड में आपका इंटरेस्ट है। कॉमर्स स्ट्रीम बहुत ही बढ़िया है। किसी के कहने पर चुनाव नहीं करना पड़ता है। आपको खुद interest देखना होता है, कि किस क्षेत्र में है। अगर आप उसके अकॉर्डिंग डिसीजन लेते हैं।
आपका लिया गया डिसीजन सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है। कॉमर्स के एक दो फायदे नहीं है। हम यहां से गिर जाते हैं, कि commerce Stream लेने से कितने फायदे हैं। सबसे पहला फायदा यह है कि 12th पास होने के बाद सबसे पहले job मिल जाता है। ऐसे student होंगे जिनकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी। होगी भी तो वह जल्दी कमाना चाहते होंगे, जल्दी पैसा आर्न करना चाहते होंगे। पार्ट टाइम पैसा आर्न करना चाहता है। ऐसे student के लिए कॉमर्स स्ट्रीम बहुत ज्यादा बेहतर साबित होने वाला है मैं तो कहता हूं कि रामबाण साबित होने वाला है। ऐसा क्यों जहां पर Science स्ट्रीम के student 12th पास होने के बाद कोई प्रोफेशनल कोर्स करना पड़ता है। Government job का तैयारी करना पड़ता है। साल दो साल तीन साल तैयारी करने के बाद तब जाकर वो पैसा आर्न करने लगता है। वही Art’s Stream के Student लिए काफी बहुत ज्यादा Competition है। अगर हम बात करें Commerce Stream की 11th 12th Commerce Stream से किया हैं। 12th के जस्ट बाद कहीं पार्ट टाइम job मिल जाएगी।
क्योंकि देखिए, Commerce Stream के पढ़ने से Business का ज्ञान Accounting का ज्ञान Computer का ज्ञान बहुत सारा ज्ञान हो जाता है। 12th के बाद ऐसी Employees Company को जरूरत होता है। किसी भी लोगों की जरूरत होती है। जो Computer के बारे में जानते हैं, Business के बारे में जानता हो, Accountings के बारे में जानता हो। जो ऐसे Student 11th 12th में Commerce किए हैं। वो पर डायरेक्टली फायदा मिलता है। पार्ट टाइम जॉब ऑफर मिलता है। इसके अलावा यही सिर्फ नहीं इसके अलावा फायदे ही फायदे हैं। इतना ज्यादा फायदे हैं, जिनको सुनकर आप चौक सकते हैं। जैसे एक सबसे Important फायदे ये है, और Stream के मुकाबले Commerce Stream में maximum Stream मिलते हैं। अगर आप 11th 12th में Commerce Stream लिए हैं। आगे चलकर
- B.COM
BBA
BFA
LLB
BA
BCA
M.COM
MBA
Mass Communication
Hotel Management
➤ जैसे बढ़िया Course कर सकते हैं। Commerce लेने के लिए इतने सारे फायदे और किसी भी Stream मे नहीं मिलने वाला है। अगर आप ऐसे और Student हैं, जिनका interest Commerce Stream में हैं। जरूर यह विकल्प को चुनिए। आप अपने कैरियर के लिए एक अच्छा डिसीजन लीजिए। इसके अलावा अगर आप प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं। 11th 12th के बाद CA जैसा एक प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं। Company मे चार्टर्ड Account की तरह हैं। वो अपने आप को एक प्रतिष्ठित पद पर देख सकते हैं। इसके अलावा बात करें तो जो Commerce Stream के Student हैं। शेयर Market, Stock Market इन सभी में इनका दबदबा होता है। ऐसा नहीं है कि Stock Market share Market जो Commerce Student दबदबा रहता है।
क्योंकि उनको पहले से ही Business का ज्ञान है। Stock Market मे पहले से ही ज्ञान हैं, मार्केट कब ऊपर जाएगा, कब नीचे आएगा। Company का फंडामेंटल किया होते हैं। किसी भी चीज को प्रोपोलियो कैसे देखता है। कैसे उसको मैनेज करते हैं, तब उसको सेल करते हैं, कब परचेज करते हैं शेयर इन सभी का ज्ञान Commerce Stream में Student को ज्यादा रहता हैं।
इसलिए यहां पर उनको फायदा मिल जाता है। तो Commerce Stream के Student के लिए share Market Student के लिए बहुत बेहतर होता है। बहुत सारे Student लाखों कमा रहे हैं। घर बैठकर शेयर मार्केट के थ्रू इसके अलावा और फायदों की बात करें। यह फायदा है कि आपका future काफी ज्यादा ब्राइट है। देख सकते हैं कि Science Stream के Student बहुत सारे चीजों करके घर बैठे हैं, रहते हैं। Art’s Stream के Student बहुत सारे लोग करने के बाद भी maximum घर बैठे रहते हैं।
लेकिन Commerce Stream के Student में ऐसा नहीं है। अगर आप Commerce Stream ली है। मन लगाकर पढ़ाई किया है। थोड़ा बहुत computer का ज्ञान है। आप अपना खुद का बिजनेस खुद का दुकान खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं। इसके अलावा अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा सकते हैं।
क्योंकि मार्केट में आपकी पकड़ो बहुत मजबूत हो चुकी होती है। क्योंकि एक मार्केट के सिल से चलता है। बड़े-बड़े कंपनी से चलता है। जब आप कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं। इन सभी चीजों का ज्ञान आपके पास बहुत ज्यादा रहेगा। और अपने थिंकिंग के थ्रू और अपने लॉजिक के थ्रू शेयर मार्केट में एंट्री करके बहुत ज्यादा पैसा आर्न कर सकते हैं। मतलब आपका फ्यूचर ब्राइट है।
आप थोड़ा सा भी दिमाग लगा दिया। 11th 12th Commerce लेके आगे चलकर 11th 12th पास करके थोड़ा बहुत भी दिमाग लगा दिया आप कभी भी बैठे नहीं रहोगे। कभी भी आप employment के रूप में कभी नहीं देखोगे। बेरोजगारी आपसे कोसों दूर हो जाएगी। Computer का ज्ञान जिस भी Student पास है। वो खाली नहीं बैठ सकता जरूर घर बैठकर लाखों रुपया आर्न कर सकता है। Commerce Stream एक Best विकल्प हो सकता है।
यह भी जरुर पढ़े –
1. 12th में Science से Admission लेने के लिए क्या -क्या फायदे है ? जाने पूरी जानकारी ?
Join For Latest Government Job & Latest News
2. 11th Admission 2022 : कक्षा 11वीं में कौन-कौन से विषय होते हैं ? और कौन-कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं ?